मारपीट में यूवक का सर फटा, पुलिस गस्ती दल को ग्रामीणों ने घेरा, केंटीन ध्वस्त करने की मांग
लोयाबाद छह नंबर में बीसीसीएल के केंटीन रूम में कब्जा करने को लेकर कुछ मनबढ़ू युवकों ने एक युवक के साथ मारपीट कर उसका सिर फोड़ दिया। घटना में लोयाबाद छह नंबर निवासी मंजर खान गंभीर रूप से घायल हो गया।इस संबंध में घायल मंजर ने लोयाबाद थाने में लिखित शिकायत देकर लोयाबाद बीस नंबर के गुड्डू नोनिया, प्रितम नोनिया, संतुल नोनिया,भोमा नोनिया सहित 5-7 लोगों पर मारपीट कर सिर फोड़ देने, पिस्तौल सटाकर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। अपने आवेदन में उसने बताया है कि बुधवार की शाम करीब पाँच बजे गुड्डू नोनिया, प्रितम नोनिया, संतुल नोनिया, भोमा नोनिया अपने 5-7 लोगों के साथ लोयाबाद छह नंबर कैंटीन के समीप पहुँचे और वहाँ जमीन घेरने लगे, जब मंजर ने उन्हें जमीन घेरने से मना किया तो सभी लोग उस पर टूट पड़े और लाठी डंडे से मारपीट कर उसका सिर फोड़ दिया और पिस्तौल सटाकर उसे जान मारने की धमकी दी। मामले में आवेदन लेकर पुलिस छानबीन कर रही है।
महिलाओं ने पुलिस गशती दल को घेरा
लोयाबाद छह नंबर में केंटीन रूम बनाने के विवाद को लेकर हुए मारपीट के बाद मामला गरमा गया।बुधवार की शाम करीब आठ बजे जब लोयाबाद पुलिस गश्ती दल लोयाबाद छह नंबर के समीप पहुँची तो वहाँ के ग्रामीण महिलाओं ने पुलिस गशती दल को घेर लिया। ग्रामीण पुलिस गशती दल की गाड़ी को आगे नहीं बढ़ने दे रहे थे।ग्रामीणों की मांग थी की जिस कैंटीन भवन के कब्जे को लेकर मारपीट हुई है उसे बीसीसीएल प्रबंधन के द्वारा ध्वस्त कर दिया जाए। ग्रामीणों ने कहा कि एक अकेले युवक मंजूर खान को 8-10 युवकों ने मिलकर सिर फाड़ दिया ,मारपीट में दोषी युवकों पर पुलिस कड़ी कार्यवाही करे तभी गश्ती दल को जाने दिया जाएगा। गशती दल द्वारा काफी समझाने बुझाने के बाद ग्रामीण हटे।
क्या है मामला
लोयाबाद छह नंबर स्थित कैंटीन भवन में लोयाबाद बीस नंबर के युवकों द्वारा सिलाई सेंटर चलाया जाता है।उक्त भवन में दो कमरे खाली है, उसी कमरे पर कब्जे को लेकर बुधवार को लोयाबाद बीस नंबर व लोयाबाद छह नंबर के युवकों में विवाद हो गया। बीस नंबर के युवकों द्वारा उक्त भवन के कमरे में ईंट की दीवार दी जा रही थी जिसे छह नंबर के लोगों द्वारा गिरा दिया गया।छह नंबर के लोगों का कहना था कि उक्त दो कमरे यहाँ के लोगों की जरूरत के लिए है। इसी विवाद को लेकर मारपीट हो गई, जिसमें लोयाबाद छह नंबर के एक युवक मंजर का सिर फट गया।कहा जा रहा है कि उक्त कैंटीन भवन लोयाबाद बीस नंबर व लोयाबाद छह नंबर के युवकों के बीच झगड़े का कारण बन गया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन व बीसीसीएल प्रबन्धन से कैंटीन भवन को ध्वस्त करने की मांग की है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View