11 हजार वोल्ट से झुलसे 5 लोगों में दूसरी घायल मनीता देवी ने भी तोड़ा दम
धनबाद/ झरिया । झरिया थाना क्षेत्र के बिहार बिल्डिंग के समीप 8 नवंबर को बिजली के तार की चपेट में आकर एक ही परिवार के 4 सदस्य समेत पाँच लोग झुलस गए थे । जहाँ परिवार के चार सदस्यों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें इलाज के लिए रांची के देवकमल अस्पताल में भर्ती कराया गया था । जहाँ पहले ही इलाज के दौरान 14 वर्षीय घायल मासूम सानवी का निधन हो गया, शनिवार की देर रात इलाज के दौरान मनीता देवी का भी निधन हो गया है ।
इस दुःखद घटना से पीड़ित परिवार के ऊपर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है । बिजली विभाग की लापरवाही के कारण एक हंसता खेलता परिवार खत्म हो चुका है । लगभग 2 वर्षीय सत्यम व 8 वर्षीय वंशिका जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं ।
इसके साथ ही आपको बता दें कि मृतक मनीता के पति टिंकू केसरी का 2 वर्ष पूर्व ही एक सड़क दुर्घटना में निधन हो चुका है । मनीता देवी के निधन के बाद परिजनों को उनके तीन मासूम बच्चों की चिंता सताने लगी है ।
इतने कम उम्र के बच्चों के सिर से पिता के बाद अब माँ का भी हाथ उठ चुका है । परिजनों को बच्चों की भविष्य की चिंता सता रही है । मगर अब तक बिजली विभाग कुम्भकर्णी नींद में सोई हुई है ।
पीड़ित राहुल केसरी ने बताया कि अभी तक बिजली विभाग की ओर से परिजनों को कोई सहयोग नहीं मिला है । इससे यही प्रतीत होता है कि बिजली विभाग ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी हैं । घटना की खबर सुनकर झरिया कोयलाञ्चल में शोक की लहर है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View