मैनेजर राय के महादेव हार्ड कोक में प्रशासनिक टीम कर रही जाँच
धनबाद। कोयलाञ्चल के कोयला जगत में यह खबर तेजी से फैल रही है कि गोबिंदपुर के बरवा में स्थित महादेव हार्ड कोक भट्ठा में आज प्रशासनिक अधिकारियों की टीम जाँच करने पहुँची है। महादेव हार्ड कोक मैनेजर राय का बताया जाता है। प्रशासन के इस कार्यवाही से कोयला के एक नम्बरी या दो नम्बरी कारोबारी हतप्रभ हैं।
प्रशासनिक अधिकारियों ने महादेव हार्ड कोक में चल रही कार्यवाही की पुष्टि करते हुए कहा कि अभी कागजात खंगाला जा रहा है इसलिए अभी कुछ भी बोलना जल्दबाजी होगा। सूत्रों ने बताया कि ADM, SDM और खनन विभाग के आला अधिकारी इस टीम में शामिल हैं। भाजपा नेता सह कोयला व्यापारी मैनेजर राय के यहाँ चल रही कार्यवाही को लेकर कोयला कारोबार जगत में सभी अपने अपने तरीके से चर्चा कर रहे हैं। जिन्हें इस कार्यवाही की सूचना पर विश्वास नहीं हो रहा, वह दूसरों से इसकी पुष्टि कर रहे हैं।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View