दुर्गापुर में मंत्री मलय घटक ने किया मिठाई उत्सव का उद्घाटन कहा पूरे राज्य में इसकी चर्चा

दुर्गापुर: रविवार की शाम को दुर्गापुर गीतांजलि सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन की ओर से मिठाई उत्सव आयोजित की गई । सिटी सेंटर के चित्रा मैदान में मिठाई उत्सव का उद्घाटन राज्य के मंत्री मलय घटक ने किया । इस मौके पर उपस्थित नगर निगम के उप मेयर आनंदिता मुखर्जी, पार्षद व बोरो चेयरमैन चंद्रशेखर बनर्जी , पार्षद लावली राय , मानस राय, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक सुशील भट्टाचार्य, पूर्व मेयर अपूर्व मुखर्जी सहित इलाके के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे ।
उप मेयर आनंदिता मुखर्जी ने बताया कि यह मिठाई उत्सव 6 साल से चल रहा है । इस मिठाई उत्सव में विभिन्न जिलों से मिठाई स्टॉल लगाई गई है । टी स्टॉल मिठाई का लगाया गया है । जिसमें बागोड़ा पश्चिम बर्द्धमान बर्द्धमान कालना कठुआ आदि जगहों से कारीगर ने स्टॉल लगाए हैं । मंत्री मलय घटक ने बताया कि मिठाई उत्सव दुर्गापुर सहित पूरे राज्य में एक जगह बना ली है । इसकी चर्चा बहुत हो रही है । मिठाई उत्सव के साथ इस बार फरवरी महीना में पुस्तक मेला भी दुर्गापुर में लगाया जाएगा।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View