मनचलों की हवाई फायरिंग से दहला मैथन डैम,एक गिरफ्तार
मैथन/कल्यानेश्वरी : मैथन डैम के मैथन थाना क्षेत्र अंतर्गत कालीपहाड़ी मोड़ समीप मैथन डैम पर शुक्रवार की शाम नशे में धुत युवकों ने पिस्टल चमकाते हुए दो राउंड गोली चला दी। जिससे वहां पर अफरातफरी मच गया। युवकों द्वारा गोली चलाये जाने से मैथन डैम पर टहलने आये लोग बच गए। बताया जा रहा है कि गोली चलने से एक व्यक्ति बाल बाल बच गया गोली व्यक्ति के टांग के बीच से गुजर गया। मौके पर आक्रोशित लोगों ने युवकों को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन पिस्टल का डर दिखाकर तीन युवक भागने में सफल हो रहे। परंतु एक युवक एवं मोटरसाइकिल लोगों के हत्थे चढ़ गया। जिसके बाद लोगों ने जमकर उसकी धुनाई कर दी। गुस्साए लोगो ने मोटरसाइकिल को मारकर तोड़ दिया। सूचना मिलने पर मैथन पुलिस घटना स्थल पहुची। पुलिस युवक एवं मोटरसाइकिलJH10 CL 5035 को पकड़कर ओपी ले गयी।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मैथन डैम के निकट शराब दुकान ने शराब के नशे में चार युवक शुभम सिंह,नीरज यादव,सोनू यादव और रोहित सिंह मैथन गोगना की ओर मोटरसाइकिल से जा रहा था कि इतने में किसी से नोकझोक हो गयी। जिसके बाद गोली चला दिया। शाम में समय डैम परिसर में घूम रहे लोगो के बीच अफरातफरी का माहौल बन गया। सूचना के बाद मैथन पुलिस गल्फरबाड़ी पुलिस दलबल के साथ पहुच गए।
लोगो का कहना है कि कश्मीर कहे जाने वाले मैथन डैम के निकट शराब दुकान खुल जाने से यहां की स्थिति बहुत ही खराब हो गयी है। आये दिन शराबियों का डैम परिसर में अड्डा बना रहता है । महिलाओं के डैम आना मुश्किल हो गया है। मैथन के गोगना छठ घाट शराबियों का अड्डा बन गया है। शराब की बिक्री होने से यहां आए दिन मनचले तांडव करते रहते हैं डर है कि शराब के नशे में किसी दिन कोई बड़ी दुर्घटना न घट जाए। स्थानीय लोगो ने कहा है कि शराब दुकान को बंद करने के लिए कई बार स्थानीय पुलिस से शिकायत किया गया है। लेकिन आज तक बंद नही हुआ है। आज घटना दिन के उजालों में ही हो गया।

Copyright protected