महुदा पुलिस इन्स्पेक्टर ने अवैध बालू से लदे ट्रैक्टर को जब्त किया
धनबाद/महुदा। महुदा थाना क्षेत्र के धनबाद-बोकारो मुख्य सड़क पर अवैध बालू से लदे एक ट्रैक्टर को अंचल पुलिस निरीक्षक प्रभात कुमार सिंह ने जब्त किया। पुलिस पदाधिकारी द्वारा की गयी जब्ती की कार्यवाही के दौरान चालक सहित अन्य फरार होने में सफल रहा। कार्यवाही के बाद पुलिस द्वारा ट्रैक्टर को थाने में जब्त कर मामला दर्ज कर दिया है। बताया जाता है कि उक्त ट्रैक्टर संख्या जे एच 10 बी एस 7065 जो नागदा बालू घाट से अवैध रूप से लदाई कर मुख्य सड़क मार्ग होते चरकीटॉड़ की तरफ जा रहा था, इसी बीच पुलिस दल द्वारा कार्यवाही करते जब्त किया गया।
सूत्रों के अनुसार बताया जाता है कि उक्त घाट से प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में चोरी छुपे बालू की चोरी की जा रही है, बताया जाता है कि इस धंधे में क्षेत्र के कई दवंग व सफेदपोस की सेटिंग पर अवैध धंधा चल रहा है। पुलिस की इस कार्यवाही के वाद धंधेवाजों के बीच हड़कंप मच गया है।
महुदा ग्रामीणों का कहना है कि ट्रैक्टर द्वारा प्रदूषण फैल रहा है गाँव में थाना क्षेत्र में नहीं थम रहा है डोंगा घाट तेलमोचो लोहापट्टी से अवैध बालू की कारोबार आज रात्रि में दबंग व्यक्ति द्वारा नदी पर जेसीबी लगाकर सैकड़ों ट्रैक्टरों में किया गया है लोड एवं स्टॉक आईला सुबह से सड़कों पर दौड़ रही है अवैध बालू लेकर करें ट्रैक्टर। यह जानकारी सूत्रों से प्राप्त हुई है।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View