लॉकडाउन की वजह से संकट मोचन हनुमानजी की जयंती भी सादगी से मनाई गयी
संकट मोचन हनुमानजी की जयंती भी लॉकडाउन की वजह से सादगी से मनाई गयी । बुधवार की शाम 5;30 बजे पंडित संतोष उपाध्याय की अगुवाई में लोयाबाद हनुमानजी के मन्दिर में परम्पराओं के मुताबिक दीप प्रज्वलित की गई।
आरती एवं शंख बजाकर भक्तों ने जयकारा लगाया। पूजा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया। भक्त एक दूसरे से दूरी बनाकर बजरंग बली की पूजा में लीन रहे। सामूहिक प्रसाद भोग के बाद सभी ने प्रसाद ग्रहण किया।
ज्ञात हो कि यहाँ वर्षों से हनुमानजी की भव्य प्रतिमा स्थापित है। सड़क के किनारे स्थापित बजरंगबली का मन्दिर इस समय निर्माणाधीन है। इस मंदिर से ढेरों लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। प्रत्येक वर्ष काफी धूमधाम से हनुमानजी की जयंती मनाई जाती है। पूजा करने वालों में सुनील पांडेय, रतनेश पांडेय, मनोज बर्णवाल, रंजीत साहनी, संजू विश्वकर्मा, विनोद पासवान, सुरेश यादव, मन्नू सिंह आदि लोग शामिल थे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View