महापरिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष में आसनसोल मंडल द्वारा डॉ. भीमराव अम्बेडकर को श्रद्धांजलि दी गयी
मंडल रेलप्रबंध ककार्यालय, पूर्व रेलवे, आसनसोल में आज दिनांक 06 दिसम्बर 2019 को आयोजित एक कार्य क्रम में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 64 वीं पुण्य तिथि (महापरिनिर्वाण दिवस) के अवसर पर उन्हें याद किया गया।
आर.के.बर्नवाल पर मंडल रेल प्रबंधक, पूर्व रेलवे, आसनसोल ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर पुष्पार्पण करते हुए तथा अनुष्ठानिक दीपक जला कर उन्हें श्रद्धांजलीदी।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के अधिकारियों एवं व्यापक संख्या में कर्मचारियों ने भी बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेदकर के चित्र पर पुष्पार्पण किया।
ज्ञात रहे की महा परिनिर्वाण दिवस भारतीय संविधान के जनक बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेदकर द्वारा कि एगएमहान कार्य और समाज के कमजोर वर्ग की प्रगति के लिए उनके अथक प्रयास के लिए बड़े ही श्रद्धा पूर्वक पालन किया जाता है।
शाखा अधिकारीगण तथा अन्य अधिकारीगण एवं व्यापक संख्या में कर्मचारीगण तथा मान्यता प्राप्त यूनियनों के प्रतिनिधिगण इस अवसर पर मौजूद थे।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View