माध्यमिक परीक्षा में चित्तरंजन सर्कल का सराहनीय रिजल्ट
पश्चिम बंगाल माध्यमिक परीक्षा 2019 में सालानपुर समेत चित्तरंजन सर्कल का परिणाम सराहनीय रहा। डीभी बॉयज स्कूल चित्तरंजन में कूल 45 बच्चे माध्यमिक परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें 43 पास रहे कुल मिलाकर 98% स्कूल का रिजल्ट रहा। तोमल मजूमदार 621 अंक प्राप्त कर प्रथम रहे जबकि शुभेंदु दास 619 अंक प्राप्त कर स्कूल में सेकेंड स्थान प्राप्त किया।
डीभी गर्ल्स हाई स्कूल चित्तरंजन के छात्राओं ने मध्यमिक परीक्षा में स्कूल का नाम रौशन किया है जहाँ माध्यमिक परीक्षा में कूल 74 छात्रा शामिल हुई थी और 74 ही पास रही कुल मिलाकर स्कूल का 100% रिजल्ट रहा। 676 अंक प्राप्त कर शर्मिष्ठा बनर्जी पूरे सलानपुर समेत स्कूल टॉपर रही वह 642 अंक प्राप्त कर सुरभि पाल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया जबकि 637 अंक प्राप्त कर स्कूल में सहेली सिन्हा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
इंग्लिश मीडियम स्कूल चित्तरंजन में कुल 99% रिजल्ट रहा यहाँ माध्यमिक परीक्षा में कुल 78 बच्चे शामिल हुए थे। जिसमें 77 बच्चे पास रहे 656 अंक प्राप्त कर देबोश्रिता दत्ता स्कूल टॉपर रही। जबकि सुमोप्रभो बनर्जी नया 638 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान पर कब्जा किया वहीं श्रेया सरकार 633 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान पर रही।
महिला समिति हाई स्कूल चित्तरंजन का लगभग 83 प्रतिशत रिजल्ट रहा माध्यमिक परीक्षा में यहाँ के कुल 112 बच्चे शामिल हुए थे जिसमें 93 पास रहे रानी दत्ता ने 536 अंक प्राप्त कर स्कूल में पहले स्थान पर रहे वहीं महिमा मंडल ने 474 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान वहीं सावित्री हसदा ने भी 474 अंक प्राप्त किया है एवं दूसरा स्थान पर रही है अपर्णा तंतुबाई ने 434 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
पंचम पल्ली हाई स्कूल चित्तरंजन का कुल 61 प्रतिशत रिजल्ट रहा पंचम पल्ली हाई स्कूल से माध्यमिक परीक्षा में कूल 65 छात्र-छात्रा माध्यमिक परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें 40 पास रहे 584 अंक प्राप्त कर संपा पाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं दूसरे स्थान पर 454 अंक प्राप्त कर संजय मांझी रहे जबकि दुर्बा लायक ने 451 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान पर कब्जा किया।
विवेकानंद हाई स्कूल चित्तरंजन का शत प्रतिशत रिजल्ट रहा विवेकानंद हाई स्कूल के कूल 16 बच्चे माध्यमिक परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें सभी पास रहें सौमिक शर्मा ने 525 अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम रहे जबकि पप्पू मंडल ने 499 अंक प्राप्त कर स्कूल में दूसरे स्थान पर रहे वहीं 430 अंक प्राप्त कर पुलक मंडल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
कस्तूरबा गाँधी हाई स्कूल चित्तरंजन का 66% रिजल्ट रहा कस्तूरबा गाँधी हाई स्कूल से माध्यमिक परीक्षा में कुल 157 बच्चे शामिल हुए थे जिसमें 104 पास रहे अंजू सिंह 436 अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर रहे जबकि प्रिया कुमारी ने 387 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं 386 अंक प्राप्त कर सोनाली मिश्रा तीसरे स्थान पर रही।
आचड़ा जोगेश्वर इंस्टिट्यूशन हाई स्कूल का लगभग 60% रिजल्ट रहा यहाँ के कूल 226 छात्र-छात्राओं ने माध्यमिक परीक्षा में भाग लिया था जिसमें से 171 सफल रहे धीरज सेन ने 604 अंक प्राप्त कर पहला स्थान अभिजीत रुद्रा ने 580 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान जबकि ज्योतिर्मयी दास 575 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे।
आचड़ा राय बलराम गर्ल्स हाई स्कूल का लगभग 67% रिजल्ट रहा यहाँ के कुल 320 छात्राओं ने माध्यमिक परीक्षा में भाग लिया था जिसमें से 215 सफल रहे कल्याणी लायक 614 अंक प्राप्त कर पहले स्थान डोली पाल 598 अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान जबकि सुष्मिता नंदी 591 अंक प्राप्त कर तीसरे नंबर पर रही।
कल्याणेश्वरी हाई सालानपुर का कुल 41% रिजल्ट रहा यहाँ के कूल 180 छात्र-छात्रा माध्यमिक परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें से 73 सफल रहे सचिन सोरेन ने 493 अंक प्राप्त कर पहला स्थान स्वीटी पालने 423 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान जबकि स्वर्णदीप साहा ने 415 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे।
डीबीसी लेफ्ट बैंक हायर सेकेंडरी स्कूल का कूल 94% रिजल्ट रहा माध्यमिक परीक्षा में यहाँ से कूल 72 छात्र-छात्रा शामिल हुए थे जिसमें से 68 छात्र-छात्रा सफल रहे मौमिता बांकुड़ा ने 510 अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर रही जबकि राजन कुमार मोदी ने 505 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान वहीं मोनिका सिंह 448 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रही।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View