मधुपुर में सेवानिवृत गार्ड के लिए विदाई सम्मान समारोह आयोजित

मधुपुर से सेवानिवृत्त रेलवे गार्डों के लिए बीते रविवार(11/02/2018) को एक विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मधुपुर रेलवे गार्ड बंधुओं द्वारा मधुपुर रेलवे स्कूल के तत्वावधान में स्काऊट कैम्प में किया गया। इस समारोह में कुल आठ गार्डों को विदाई सम्मान दिया गया जिनके नाम इस प्रकार हैं –
1 आर सी राम
2 धीरेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव
3 वकार मोहम्मद खान
4 डी पी यादव
5 हफीज अंसारी
6 डी के दास
7 सुरेन्द्र सिंह
8 जी एस पाण्डे
विदाई सम्मान में गार्ड के.के. गुप्ता एवं सुशील कुमार ने गीत गाया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुबोध कुमार सिन्हा थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता टी के घोष ने की। सेवानिवृत्त गार्डों को एक एक बैग ,एक ऊनी चादर तथा सम्मान प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में बिजय कुमार श्रीवास्तव, डी के मिश्रा, प्रशान्त चन्द्रा, ए के दास, रंजन कुमार, मो ताहिर, सी एस यादव, ए बी सिद्दीकी, पी एम टोप्पो, एस एस बेक, डी सी झारखंड, मो कलीमुद्दीन, मनीशंकर, बी के राऊत, राजकिशोर राज एवं अन्य बहुत से सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

गार्ड बिजय कुमार श्रीवास्तव ने इस विदाई सम्मान समारोह को सफलता पूर्वक सम्पन्न करने के लिए सभी साथियों को धन्यवाद दिया । उन्होने कहा कि यह कार्यक्रम काफी उत्साहवर्धक एवं उर्जावान लगा। उन्होने इस समारोह की तुलना “रुकी हुयी नदी के फिर बहने” से तुलना की । उन्होने कहा कि हम लोग गार्ड की ड्यूटी करते हैं, इसलिए सभी लोगों का एक साथ जुट पाना संभव नहीं है। फिर भी जितने लोग इस समारोह में आए सभी को हार्दिक धन्यवाद।
सेवानिवृत गार्ड आर.सी. राम ने कहा कि इस समारोह में आकर बहुत अच्छा लगा । अपने कर्मियों से सम्मान पाकर वे बहुत खुश हुये उन्होने इस आयोजन के लिए सभी का आभार प्रकट किया एवं कहा कि इस आयोजन में सम्मान पाकर हम सभी सेवानिवृत गार्ड खुद को सम्मानित और गौरान्वित महसूस कर रहे हैं ।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View