पथरौल नागरिक मंच ने मंत्री हाजी हुसैन अंसारी को सम्मानित किया, टेंपो पलटने से अधेड़ की मौत एवं अन्य खबरें
दुर्बार महिला समिति , प्रेरणा भारती एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन
पंदनिया पंचायत भवन में दुरबार महिला समन्वय समिति कोलकाता, प्रेरणा भारती और भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी मधुपुर के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को एक दिवसीय मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कोलकाता के डॉक्टर इंद्राणी वेदांतम मरीजों को जाँच कर मुफ्त दवा वितरण किया गया। साथ में कोलकाता से रजत सुर प्रतिम राय चौधरी प्रेरणा भारती के कल्याणी मीणा रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव महिंदर घोष, मलय बॉस ,रंजन घोष ,संजय यादव, निरंजन यादव समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे । इस शिविर में कुल 65 मरीजों का मुफ्त इलाज एवं दवा दिया गया।
लायर्स यूनियन ने मनाया विश्व उपभोक्ता दिवस
स्थानीय राहुल अध्ययन केन्द्र में विश्व उपभोक्ता दिवस रविवार को मनाया गया । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये केन्द्र के संरक्षक व लायर्स यूनियन के प्रांतीय सह सचिव धनंजय प्रसाद ने कहा आज के उपभोक्तावादी दौर में हर कोई उपभोक्ता है । उपभोक्ता ही सामाजिक अर्थव्यवस्था का मूलाधार है । वह अपनी आर्थिक शक्ति से सम्पूर्ण बाजार तंत्र पर नियंत्रण रख सकता है, किन्तु एकांकी ,असंगठित और जागरूकता के आभाव में उपभोक्ता कदम -कदम पर ठगा जाता है , उसका बहुविधि शोषण होता है । उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए संयुक्त राष्ट्संघ ने उपभोक्ताओं के सात अधिकारों को मान्यता दी है । उक्त अधिकारों के माध्यम से उपभोक्ता अपने अधिकार को संरक्षित कर सकते है । देश में उपभोक्ताओं के हितो को सुरक्षित करने के लिए उपभोक्ता संरक्षण बिल -2015 में लाया गया है । इसके तहत सेलेब्रिटी भी दायरे में आयेंगे और उन्हें गलत वस्तुओं के प्रचार करने पर दण्ड़ का भागीदारी बनना पड़ेगा ,बशर्ते उपभोक्ता जागरूक हो और खरीदी गई वस्तुओं का पक्का रशिद प्राप्त किया हो तब वह वस्तु की कीमत सहित मुआवजा का हकदार हो सकता है । इसके लिए उपभोक्ता न्यायलय का दरबाजा खटखटाना होगा । हालांकि उपभोक्ता जागरूकता के लिए लायर्स यूनियन वर्षों से प्रयासरत है । अब तक दर्जनों शिविर के माध्यम से जागरुकता लाने का काम किया गया । इस अवसर पर अन्य कई लोग शामिल थे ।
टेंपो पलटने से अधेड़ की मौत
करौं प्रखण्ड के पथरोल थाना अंतर्गत ठेंगाड़ी के पास रविवार को सुबह 10:00 बजे टेंपो पलटने से मधुपुर थाना अंतर्गत शेखपूरा निवासी अशोक रवानी 48 वर्षीय की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। मृतक रोज की तरह अपने काम से जा रहा था उसी क्रम में टेंपो पलट जाने से उसकी मृत्यु हो गई ।उनके परिजनों ने बताया मृतक घूम-घूम कर खैनी बेचता था । मौके पर पथरोल थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कर उसे देवघर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है ।उधर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
पथरौल नागरिक मंच ने मंत्री हाजी हुसैन अंसारी को सम्मानित किया
रविवार को करौ प्रखण्ड के कल्होर मोड़ में झारखण्ड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण व निबंधन मंत्री हाजी हुसैन अंसारी को पथरौल नागरिक मंच के द्वारा रविवार को भव्य अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान मंत्री को नागरिक मंच के द्वारा माला पहनाकर भव्य स्वागत करते हुए शुभकामनायें दी।
मौके पर मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने उपस्थित नागरिक मंच के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस जीत के लिए करौ प्रखण्डवासियों को बहुत-बहुत बधाई।उन्होंने कहा कि जनता के काम के लिए हमेशा समर्पित रहूँगा। मधुपुर विधानसभा के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहूँगा। सभी को साथ लेकर मधुपुर के विकास का नया आयाम लिखूंगा। कार्यकर्ताओं का नतीजा है कि आज हैमनत सरकार के कैबिनेट में मुझे जगह मिला है , मैं जिसका इमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए सभी को साथ लेकर चलूंगा।हर सुख-दुःख में आपके साथ खड़ा रहूँगा। मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने झामुमो समेत महागठबंधन के कार्यकर्ताओं का स्वागत एवं शहरीकरण अभिनंदन समारोह के लिए आभार व्यक्त किया।
मौके पर झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष कंगलु मरांडी,विधायक प्रतिनिधि गुलाम अशरफ( उर्फ राजू ), प्रकाश मंडल, रिंकी देवी, भगरथ गोस्वामी,समीर आलम,अंजुम हुसैन, रंजीत दास, मनोहर दास, अजिज, कमरुद्दीन अंसारी, नुनुराम रवानी, मुकेश रवानी, शाहिद अंसारी, मोरिफ खान, राजू सिंह, महादेव, पवन मंडल, देवशंकर,कलश दास,अली अजीज अंसारी, सोएब अंसारी, गौपाल दास, मंजूर अंसारी आदि नागरिक समिति के सदस्य समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
पटवाबाद उसमानिया दो मंजिला मस्जिद की ढलाई पर उलमाओं ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा
रविवार को शहर के पटवाबाद में उसमानिया मस्जिद के दो मंजिला छत की ढलाई के मौके पर काफी तादाद में लोग पटवाबाद पहुँचे । इस मौके पर एक शानदार जश्ने इस्लाही महफिल सजाई गई । मौके पर शहर के काफी तादाद में मौलाना और नातखां शामिल हुए, जिसमें हजरत मौलाना यासीन फैजी ,अहमद रजा, मौलाना फहीमुद्दीन मिस्बाही, मौलाना ताजुद्दीन, मौलाना खुर्शीद आलम ,मौलाना लुकमान साहब, मशीउल इस्लाम, मुफ्ती परवेज आलम ,शाहिद रजा, हाफिज मुनव्वर अली ,अब्दुल हसीब इत्यदि स्टेज पर जलवा अफरोज रहे।
इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता सियासी लोगों की शिरकत काफी संख्या में रही मौके पर मौलाना हांजी यासीन फैजी साहब ने उपस्थिति लोगों से संबोधित करते हुए कहा कि इस्लाम का पहला मकसद इंसानी जिंदगी को कामयाब और पवित्र बनाना है। जब तक इंसान रूहानी और अखलाकि हैसियत से मुकम्मल इंसान नहीं होगा समाज में बेहतर नहीं आएगी । उन्होंने कहा इस समय बेहतर इंसानी तंजीम और बेहतरीन समाज की तस्कील नामुमकिन है । इसीलिए कुराने पाक में हुक्मरानों को ओल्मा को समाज के दूसरे जिम्मेदार लोगों को मिलजुल कर रहने का तरीका सिखाया है۔
मौके पर नगर पार्षद के उपाध्यक्ष जियाउल हक. मुखिया राजू यादव पूर्व उपाध्यक्ष मंसूर आलम. पूर्व अध्यक्ष फैयाज केसर. इसहाक साहब ,नवाजिश हुसैन. एकरामुल हक .हाजी हलीम साहब .रमजान साहब. परवेज आलम अनवर अली .आमिर हसन. जैसे सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View