ऑल इंडिया इंसाफ तंजीम सम्मेलन का आयोजन
मधुपुर -पटवाबाद में ऑल इंडिया इंसाफ तंजीम का सम्मेलन आयोजित किया गया ।जिसकी अध्यक्षता समाजसेवी परवेज आलम ने की ।इस अवसर पर ऑल इंडिया इंसाफ तंजीम के सचिव महमूद ,मौलाना कमरुद्दीन, अब्दुल गफ्फार खास तौर पर मौजूद रहे ।
इस अवसर पर सचिव इफ्तास्वार महमूद ने कहा कि हमारा मुल्क भारत में मुसलमानों का बड़ा अकलियत है ।जो पूरी दुनिया इंडोनेशिया के बाद भारत में हमारी आबादी है। हमारे मुल्क हिंदुस्तान एक सेकुलर मुल्क है ।यहाँ सभी मजहब के लोग अपनी आजादी के साथ मिल जुल कर रहते हैं। मगर कुछ वर्षों से यहाँ अकलियतो के साथ नाइंसाफी की जा रही है ।हमें सरकारी रोजगार से वंचित रखा जा रहा है। जो हमारे बाल बच्चे के भविष्य के लिए अच्छे दिन नहीं है। इसलिए अब हम अपने हक के लिए लड़ना होगा और हक की आवाज को बुलंद करना है ।उन्होंने कहा हमारा तंजीम आप लोगों को बेदार करने आया है ।इस तंजीम हमेशा आपके हक हकूक की लड़ाई करती है ताकि अकलियतों के साथ हो रही नाइंसाफी पर सरकार की आँख खोली जाए ।उन्होंने कहा आज हमें कई मामले में उलझाया जा रहा है ।हमें जज्बात में नहीं आना है और अपने एकता का परिचय देते हुए एक होकर अपने हक के लिए उठ खड़े होना है ।
इस अवसर पर अंसार आलम, शमशेर आलम, अजीम मधुपुरी, अबुल हसन, महबूब आलम के अलावा दर्जनों लोग मौजूद थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View