रंगारंग तरीके से सम्पन्न हुआ मधुपुर महोत्सव
मधुपुर के स्थानीय शेखपुरा मैदान में बुधवार दिनांक-16.01.2018 को मधुपुर महोत्सव का आयोजन किया गया, जहाँ कुल 111 करोड़ 44 लाख 74 हजार रूपये की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया। साथ ही मधुपुर में नवनिर्मित उपकारा का उद्घाटन भी किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के राजस्व, निबंधन, भूमि सुधार, पर्यटन एवं खेल-कूद, कला संस्कृति एवं युवा कार्य विभाग मंत्री श्री अमर बाउरी, नगर विकास, आवास एवं परिवहन विभाग मंत्री श्री सी0पी0 सिंह, कृषि एवं गन्ना विकास, सहकारिता, पशुपालन तथा मत्स्य विभाग मंत्री श्री रणधीर सिंह, देवघर विधायक श्री नारायण दास आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विधायक-सह-सूबे के श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग मंत्री श्री राजपलिवार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। कार्यक्रम का विधिवत् उद्घाटन वहाँ उपस्थित सभी आगंतुक अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया । कौशल विकास मंत्री श्री राजपलिवार ने अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ व शाॅल देकर किया। साथ ही स्थानीय प्रतिभावान लोगों को भी इस दौरान सम्मानित भी किया गया।
मधुपुर महोत्सव के आयोजन से मधुपुर को एक नया पहचान मिला है : नगर विकास मंत्री श्री सी0पी0 सिंह
कार्यक्रम में राज्य के नगर विकास मंत्री श्री सी0पी0 सिंह ने वहाँ उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मधुपुर महोत्सव के आयोजन से मधुपुर को एक नया पहचान मिला है। मधुपुर में किये जा रहे विकास कार्यों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि श्री पलिवार जी के नेतृत्व में हमारे राज्य की ही तरह मधुपुर क्षेत्र का भी तेजी से विकास हो रहा है और हम आशा करते हैं कि आने वाले दिनों में यह विकास इसी प्रकार निरंतर चलता रहेगा और आने वाले दिनों में मधुपुर विधान सभा क्षेत्र अव्वल रहेगा, जिसका सबसे बड़ा उदाहरण 61 करोड़ रूपये की लागत से मधुपुर शहरी जलापूर्ति योजना की स्वीकृति है। मधुपुर के लोग विकास की राह पर चल पड़े हैं जो कि निरंतर यूँ ही चलते रहेंगे। साथ ही उन्होने मधुपुर महोत्सव के तर्ज पर राँची महोत्सव के आयोजन करने की बात भी कही एवं कहा कि सरकार लगातार विकास कार्यों के लिए लगातार प्रतिबद्ध है और हम सबके सहयोग से ही विकास संभव है।
झारखण्ड नित विकास का नया आयाम गढ़ रहा है : भूमि सुधार मंत्री श्री अमर बाउरी
पर्यटन एवं भूमि सुधार मंत्री श्री अमर बाउरी ने अपने संबोधन में मधुपुर महोत्सव की तारीफ करते हुए कहा कि कौशल विकास मंत्री श्री राजपलिवार के नेतृत्व में यह विभाग नित नयी ऊँचाईयों को छू रहा है, जिसका अंदाजा हम इस बात से लगा सकते हैं कि पिछले कुछ वर्षों से झारखण्ड कौशल विकास मंत्रालय द्वारा लगातार पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया है। साथ ही उन्होने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से लोग अपने क्षेत्र के कला व संस्कृति से परिचित होते हैं एवं अपने क्षेत्र के विरासत से दूसरों को अवगत कराने में सक्षम हो पाते हैं। उन्होंने कहा कि झारखण्ड नित विकास का नया आयाम गढ़ रहा है; जिसका आकलन हम इस बात से लगा सकते हैं कि वर्तमान में पूरे देश में गुजरात के बाद जी0डी0पी0 में दूसरा स्थान झारखण्ड का ही है, जो यहां के लोगों के सहयोग से ही संभव हो पाया है ।
श्री पलिवार नेतृत्व में मधुपुर विधान सभा क्षेत्र का तीव्र गति से विकास हो रहा है : कृषि मंत्री श्री रणधीर सिंह
अपने संबोधन के दौरान कृषि मंत्री श्री रणधीर सिंह ने कौशल विकास मंत्री श्री राजपलिवार की तारीफ करते हुए कहा कि बुढै़ई जलाशय और मधुपुर शहरी जलाशय योजना के शुभारंभ के लिये जो मेहनत श्री पलिवार द्वारा किया गया है, वे वाकई काबिले तारीफ है। माननीय मुख्यमंत्री जी और माननयी मंत्री श्री सी0पी0 सिंह के सहयोग से ही इतनी बड़ी योजना जमीनी धरातल पर उतकर आ पायी। इससे मधुपुर, करौं एवं सारठ प्रखण्ड के कई पंचायतों के लिए पानी मिलेगा। शहरी जलापूर्ति योजना के स्वीकृत होने से शहर के लोगों को भी पानी की समस्या से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि श्री पलिवार नेतृत्व में मधुपुर विधान सभा क्षेत्र का तीव्र गति से विकास हो रहा है और हम आशा करते हैं कि आगे भी विकास यह अभियान इसी प्रकार जारी रहेगा।
मधुपुर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की धरती है : कौशल विकास मंत्री श्री राजपलिवार
कार्यक्रम में वहाँ उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्री राजपलिवार ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी की धरती पर सभी का स्वागत है। यह धरती वीरों की धरती है और मधु की मिठास की ही तरह यह अनुमंडल पूर राज्य में अपनी पहचान बनाये हुए है। मधुपुर अनुमंडल के 26 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आज मधुपुर महोत्सव मनाया जा रहा है, जो कि हम सभी के लिए गौरव की बात है। साथ ही उन्होंने श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पूर्व सांसद जगदम्बी प्रसाद यादव के किये गए विकास कार्यों को याद करते हुए कहा कि उन्हीं के तरह वे स्वयं भी इसी प्रकार लोगों के हित में कार्य करते रहेंगे। सरकार मधुपुर के विकास के लिए लगातार प्रयासरत है और आगे भी रहेगी। सभी किसानों के खेतों तक पानी पहुँचाने के लिए सरकार कृत संकल्पित है एवं झारखण्ड सरकार लगातार इस क्षेत्र में विकास के नये आयाम गढ़ी जा रही है। उन्हांेने कहा कि आज श्रम विभाग पूरे भारत में प्रथम स्थान पर है। वर्ष 2005 में जेल का आधारशिला रखी गयी थी; जिसके पश्चात आज यह हाईटेक जेल बनकर तैयार हो गया है एवं जल्द ही मधुपुर की बिजली व सड़क व्यवस्था को भी दुरूस्त कर लिया जायेगा। इस दौरान श्री पलिवार ने अपने विधायक मद से रेड क्रॉस सोसाइटी और करौं हॉस्पिटल को एक-एक एम्बुलेंस भी प्रदान किया।
मधुपुर अनुमंडल का विकास संभव हो पाया है तो सिर्फ मंत्री श्री राजपलिवार के अथक प्रयासों के वजह से : देवघर विधायक श्री नारायण दास
कार्यक्रम में देवघर विधायक श्री नारायण दास ने मधुपुर महोत्सव की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि वर्तमान में मधुपुर व देवघर किसी परिचय का मोहताज नहीं है एवं यहाँ जिस गति से विकास हो रहा है उससे हम यह अनुमान लगा सकते हैं कि आने वाले दिनों में यहाँ का परिदृश्य कैसा होगा। आज मधुपुर अनुमंडल का विकास संभव हो पाया है तो सिर्फ मंत्री श्री राजपलिवार के अथक प्रयासों के वजह से। इन्होने इस क्षेत्र के विकास के लिए बहुत कार्य किया है। इसके अलावे उन्होंने बाबा बैद्यनाथ की धरती पर लंगर की व्यवस्था शुरू किये जाने का प्रस्ताव भी रखा एवं कहा कि जिस प्रकार अन्य तीर्थ स्थलों में दूर-दराज से आये श्रद्धालुओं के सुविधा हेतु लंगर की व्यवस्था रहती है उसी प्रकार आवश्यक है कि झारखण्ड की सांस्कृतिक राजधानी देवघर में भी यह व्यवस्था शुरू की जाय; ताकि यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं को उसका लाभ मिल सके।
महोत्सव में देश के जाने-मानें गायकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई, जिससे कार्यक्रम में चार चाँद लग गया। इस दौरान सुप्रसिद्ध गायक अभिजीत, रीतु पाठक एवं शब्बीर कुमार के गीतों पर वहाँ उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध हो झूम उठे।
विडियो देखें
संवाददाता : राम झा (मधुपुर)
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View