मास कॉमनुकेशन में धनबाद की बेटी विश्वविद्यालय टॉपर रही
*बीबीएमकेयू पीजी मास कम्युनिकेशन में अंजलि ने लहराया परचम*
झरिया/धनबाद । बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय ने सत्र 2022–24 के पीजी विश्वविध्यालय टॉपरों की सूची जारी कर दी है। एक बार फिर टॉपर्स लिस्ट में बेटियों का दबदबा रहा है। मास कम्युनिकेशन (जन संचार) विभाग में भूली बस्ती धनबाद की रहने वाली अंजली कुमारी विश्वविध्यालय टॉपर रही। अंजलि ने कुल 1600 में से 1290 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल कर टॉप रही। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद से ही अंजलि के घर बधाईयों का तांता लगा हुआ है। अंजली ने बताया कि उन्होंने दसवीं की पढ़ाई शहीद शक्तिनाथ स्मारक विद्यालय से की है, जिसमें उन्हें 379 अंक प्राप्त हुए थे। अहसान आलम कॉलेज से 12वीं में 312 अंक प्राप्त किए तथा स्नातक पॉलिटिकल साइंस से किया जिसमें उन्हें 7.19 सीजीपीए प्राप्त हुए थे। अंजली के पिता अशोक राय बिहारी लाल चौधरी में काम करते हैं। उनकी मां रंजीता देवी गृहिणी है। अंजली तीन भाई बहनों में सबसे बड़ी है। अंजली के पिता ने बताया कि रिजल्ट जानकर बहुत खुश है और उन्हें गर्व है कि उनकी बेटी ने उनका नाम रौशन किया। वह चाहते है कि अंजली और आगे बढे तथा बुलंदियों को छुए। अंजली आगे चलकर आईएएस अधिकारी बनना चाहती हैं। फिलहाल वो यूपीएससी की तैयारी कर रही है। अंजली ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता, पिता, शिक्षकों तथा दोस्तों को दिया है।
संवाददाता – शमीम हुसैन
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View