प्रगाढ़ श्रद्धा से साथ महिला श्रद्धालुओं ने की माँ विपदतारिणी पूजा

लोयाबाद। माँ विपदतारिणी की पूजा शनिवार को लोयाबाद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। माँ की पूजा को लेकर सुबह से ही व्रती महिलाओं की भीड़ दुर्गामंदिर में उमड़ती रही। सुबह 11 बजे पूजा शुरू हुआ जो 2 बजे तक चला।आज के दिन महिलायेंं पूरा दिन उपवास रखकर अपने परिवार के लिये मंगल कामना करती है।
इस संबंध में पुजारी अमोल भट्टाचार्या ने बताया कि पूजा में कुल 13 प्रकार के फल व मिठाई का भोग माँ दुर्गा को लगाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि आज के दिन कोई भी पूरे दिन उपवास रखकर माँ विपदतारिणी व्रत रखते है उन्हें जीवन में आने वाले विपत्तियों से छुटकारा मिलता है।
इस पूजा में विशेष कर बंगाली परिवार बढ़कर हिस्सा लेते हैं । पूजा करने वाली महिलाओं में पद्मा भटाचार्य, सुगिया देवी, पुष्पा देवी, अष्टमी दास, आशा देवी, पूनम देवी, उमा देवी, ललिता देवी, रीता देवी, राशमनी देवी सहित काफी संख्या में महिला भक्त शामिल थी। सहयोग करने वालों में तारकेश्वर भटाचार्य, मनोज चौबे, पापून भट्टाचार्य, गौरव भट्टाचार्य आदि शामिल थे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View