माँ कल्याणेश्वरी मंदिर परिसर को किया गया सैनिटाइज़, 15 जून से भक्तों के लिए खुलेंगे कपाट
सालानपुर राज्य सरकार द्वारा सभी धार्मिक संस्थानों को खोलने के निर्देश मिलने के बाद सुरक्षा की दृष्टिकोण से बुधवार को मैथन एलॉयस लिमिटेड निदेशक (डायरेक्टर) सुभाष अग्रवाल की सहयोग से माँ कल्याणेश्वरी मंदिर परिसर को सैनिटाइज़ किया गया। मौके पर मुख्यरूप से उपस्थित कल्याणेश्वरी फाड़ी प्रभारी अमरनाथ दास एवं मंदिर प्रधान पुरोहित दिलीप देवघरिया की उपस्थिति में पूरे परिसर में सैनिटाइज़ किया गया ।
कल्याणेश्वरी मंदिर के मुख्य पुजारी दिलीप देवघरिया ने कहा कि सरकार से निर्देश मिलने के बाद मंदिर को खोला गया है, जिसके लिए हमलोग मजबूती के साथ तैयारी कर रहे है । मन्दिर के गर्भगृह को बिना केमिकल युक्त एवं अत्याधुनिक मशीन द्वारा सैनिटाइज़ किया गया।
सरकार के निर्देश के अनुसार 15 तारीख से माँ कल्याणेश्वरी मंदिर के अन्दर एक बार में पाँच श्रद्धालुओं को ही प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी और सभी भक्तों को मास्क का उपयोग और सामाजिक दूरी बनाए रखना अनिवार्य होगा।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

