माँ छठ की महिमा और पुलिस वेन की हुई जलसामाधी
*जोड़ापोखर पुलिस पीसीआर तीन पुलिस के साथ छठ तालाब में डूबा, छठ पूजा समिति के लोगो ने बचाया*
जोड़ापोखर । छठ पूजा संध्या अर्ध्य की रात्रि को जोड़ापोखर पुलिस की पीसीआर वैन से उस वक़्त बड़ी दुर्घटना होने से बच गया, जब पीसीआर रात्रि को पुलिस अवर निरीक्षक हरे राम सिंह की नेतृत्व में नौर्थ जियलगोरा न. 3 के छठ घाट तालाब के पास गश्त करने पहुंची थी। घाट पर समिति के लोग रात्रि में सुबह अर्ध्य देने आने वाले श्रद्धालुओ के लिए तैयारी में लगे हुए थे। समिति के लोगो से हरे राम सिंह ने विधि व्यवस्था का जायजा लेने के बाद वापस जाने लगा। तभी छठ घाट के ढलान पर पीसीआर का ब्रेक एकाएक फेल हो जाने से उल्टा वापस आने लगा। काफी प्रयास के बावजूद वैन को रोका नहीं जा सका, जिस कारण ढलते हुए छठ घाट तालाब में डूब गया। चालक सहित तीन पुलिस कर्मी भी तालाब में पीसीआर के साथ चला गया। पीसीआर वैन को तालाब में डूबते हुए देख समिति के लोग के सुझबुझ से तीनो पुलिस कर्मी को बाहर निकाला गया। रात्रि में ही क्रेन की मदद तथा नौर्थ जियलगोरा 3 न. छठ पूजा समिति के सदस्यों के सहयोग से पीसीआर को तालाब से बाहर निकाला गया। समिति के सदस्य ने कहा की सुबह अर्ध्य के लिए तैयारी में सभी सदस्य लगे हुए थे। साथ ही कुछ लोग बैठे हुए थे। तभी पीसीआर आई और बिना कारण के हमलोगों को डाटने लगा। पीसीआर के वापस जाने के क्रम ढलान चढ़ते ही ब्रेक डाउन हो गया, जिस कारण तालाब में चला गया।
*कभी भी हो सकती है पीसीआर से बड़ी दुर्घटना*
पुलिस की इतनी बड़ी लापरवाही से बड़ी दुर्घटना होने से इंकार नही किया जा सकता है। ये घटना देर रात्रि को हुआ, अगर सुबह के समय होता तो कईयो को अपनी ज़िन्दगी गवानी पड़ती। इस छठ घाट पर लोगो की भीड़ लगी रहती है। अगर पुलिस ही ऐसी लापरवाही करेगी तो आम जनता से क्या उम्मीद की जा सकती है।
*ब्रेक फेल पीसीआर महीनो से सड़क पर दौड़ रही*
बताया जाता है की विभाग की नजरंदाजी के कारण जोड़ापोखर पुलिस की पीसीआर लगातार ख़राब हो रहा है। ब्रेक फेल पीसीआर महीनो से सड़को पर दौड़ लगा रही है, जिसे ठीक कराया नहीं गया है। कई बार सडको पर पीसीआर वैन को टोचन करके जोड़ापोखर थाना लाते हुए देखा गया है। बावजूद लगातार पीसीआर से गश्ती की जा रही थी। नतीजतन रात को ये घटना घटी।
संवाददाता – शमीम हुसैन
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View