लगातार होती चोरी को रोकने के लिए लोयाबाद पुलिस ने बड़ाई पेट्रोलिंग
लोयाबाद। चोरी रोकने के लिए पुलिस की नजर चौकस बनी हुई है। सोमवार की रात लोयाबाद थानेदार चुन्नू मुर्मू पूरी रात बाइक से पेट्रोलिंग, कर चक्कर काटते और थान क्षेत्र के चारों तरफ चोर तलाशते रहे। दुकानों में चोरी की घटना के बाद पुलिस की नींद हराम हुई है। लगातार यहाँ दो रात चोरों द्वारा दुकानों को निशाना बनाया गया। कुल मिलाकर दो लाख से अधिक की संपत्ति लगया।
चोरी के बाद लोयाबाद चैंबर सहित अन्य लोग पुलिस के प्रति नाराजगी जाहिर करने लगे। सोमवार चैंबर की एक प्रतिनिधि थाना प्रभारी से मुलाकात घटना पर लगाम लगाने की मांग की वहीं सामाजिक कार्यकर्ता पूनम प्रसाद ने प्रेसवार्ता कर दुकानों में हुई चोरी की घटना का उद्भेदन करने की मांग की है। मांग उठने के बाद पुलिस दबाव में है। इसलिए सोमवार की रात पेट्रोलिंग दस्ता के अलावे थानेदार खुद बाइक लेकर क्षेत्र में सुरक्षा में निकल गए। थानेदार ने कहा कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View