अन्य वाहनों के कागजात जांच करती पुलिस गाड़ी के खुद के कागजात फेल , थाना प्रभारी मौन
लोयाबाद। जिला प्रशासन के निर्देश पर लोयाबाद पुलिस द्वारा चेकिंग लगा कर मोटर साइकिल व अन्य वाहनों की कागजात की जाँच तो करती है। सभी कागजात सही नहीं रहने पर फाइन भरना पड़ता है लेकिन कई पुलिस कर्मियों और पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी का कागजात मुक्कमल नहीं है । इस पर कौन कार्यवाही करेगा या फिर खुद है कोतवाल तो डर किसका।
पुलिस द्वारा वाहन जाँच के दौरान हेल्मेट, सेफ्टी बेल्ट, आरसी बुक, इंश्योरेंस वाहन टैक्स सहित अन्य कागजातों की जाँच की जाती है। सभी कागजात सही नहीं मिलने पर वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही की जाती है। लोग फाइन भर अपनी-अपनी गाड़ियाँ को छुड़ाते हैं। जबकि लोयाबाद थाने के कई कर्मियों के बाइक व सरकारी पेट्रोलिंग गाड़ी का कागजात फेल है। यदि इस गाड़ी की चपेट में आ कर कोई बड़ा हादसा हो जाता है तो उक्त व्यक्ति का इंश्योरेंस की भरपाई कौन करेगा।
थानेदार रमेशचंद्र सिंह से पेट्रोलिंग जीप का कागजात फेल के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने सही से कुछ जबाब नहीं दिया।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View