लोयाबाद सात नंबर व लोयाबाद मोड़ के व्यवसायियों द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन
लोयाबाद। लोयाबाद सात नंबर व लोयाबाद मोड़ के व्यवसायियों द्वारा मंगलवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन कर लोयाबाद चैंबर के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। व्यवसायियों ने चैंबर के अध्यक्ष राजकुमार महतो, सचिव सुनील पाण्डेय, कोषाध्यक्ष मक़बूल हसन व उपाध्यक्ष इसराफिल अंसारी को माला पहनाकर सम्मानित किया।
समारोह को संबोधित करते हुए व्यवसायियों ने कहा कि राजकुमार के अध्यक्ष बनने से लोयाबाद चैंबर को मजबूती मिली है। इस पर राजकुमार महतो ने कहा कि व्यवसायियों के हर दुःख सुख में वे उनके साथ खड़े है। लोयाबाद में व्यवसायियों को हर सुविधा मुहैया कराई जाएगी। व्यवसायियों ने जिस भरोसे से शामिल थे।
वही राहुल चौहान अपने समर्थकों के साथ राजुकमार महतो को बाँसजोड़ा आवासीय कार्यालय जाके बधाई दी। मौके पर गोविंदा चौहान पवन पासवान अजीत चौधरी गुलाम रब्बानी आदि थे।

Copyright protected