मुहर्रम पर्व को लेकर लोयाबाद मुस्लिम कमिटी की एक अहम बैठक
लोयाबाद/धनबादमुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण मनाने को लेकर लोयाबाद मुस्लिम कमिटी की 16 पंचायत की अहम बैठक मदरसा अलजमेतुल कादरिया अजीज उल उलूम में बुधवार शाम को रखी गई।
बैठक में पंचायत के सदर सेक्रेट्री अपने अपने इलाके से मुहर्रम का लाइसेंस लेकर पहुँचे।इलाके के गणमान्य लोग पहुँच कर अपनी-अपनी राय को रखे।
बैठक में निर्णय लिया गया की डिजे साउंड बजाना, आग लगा कर लुक भाजना, झाड़ झड़ी लेकर दौड़ना, ट्यूब लाइट फोड़ना,लड़कियों का खेल और हुड़दंगी करना सख्त माना है। ऐसा करने वाले लोग से मुस्लिम कमिटी सख्ती से निपटेगी खास कर कमिटी ने युवा लड़कों से अपील की गई है सही तरीके और आपसी भाईचारे से मुहर्रम मनाए।
लोयाबाद 5,6,7,8,पुटकी,श्रीनगर, बंसजोड़ा,मदनादिह, कनकनी बस्ती,निचितपुर,पॉवर हाउस, कोक पलंट आदि जगहों से बैठक में हिस्सा लेने लोग पहुँचे।
मुस्लिम कमिटी के जनरल सेक्रेटरी असलम मंसूरी ने कहा जुलूस में किसी तरह का वाद विवाद होने पर तुरंत कमिटी को सूचना दें। आपसी भाईचारा बनाते हुए मुहर्रम पर्व मनाए।
बैठक में खुर्शीद अकरम, मुर्तजा अंसारी, गुलाम जिलानी, आजाद अंसारी, निसार मंसूरी, शाहरुख खान, ताबो अंसारी, हाजी निजामुद्दीन, मोहम्मद शकील, जमाल शेख, मौला बख्श, मुस्ताक अंसारी, कमरे आलम, परवेज़ अलम, मुमताज खान आदि मौजूद थे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View