ट्विंकल की निर्मम हत्या के विरोध में लोयाबाद के पत्रकारों ने कैंडल मार्च निकाला
लोयाबाद। ढाई साल की मासूम ट्विंकल की निर्मम हत्या के विरोध में सोमवार को लोयाबाद के पत्रकारों ने कैंडल मार्च निकाला। इसमें लोयाबाद के अलावा विभिन्न दल के सामाजिक लोग भी शामिल हुए। सभी ने मासूम ट्विंकलकी हत्यारों को अविलंब फाँसी देने की मांग की।

पत्रकारों के इस आन्दोलन में क्षेत्र के कई समाजसेवी, राजनैतिक दल के कार्यकर्ता ने अपना समर्थन देते हुऐ कैंडल मार्च में शामिल होकर दुर्गामंदिर से लोयाबाद थाना तक गया। बाद में मोड़ के शहीद चौक पर एक मिनट का मौन रखकर इस आन्दोलन की समाप्ति की गई। इससे पहले यहाँ सभी लोगों ने ट्विंकलको श्रद्धांजलि दिया।
कैंडल मार्च में इसमें पत्रकार इंद्रजीत पासवान, खुर्शीद अकरम, जितेंद्र पासवान, गुलाम अरशद, रतनेश पांडेय, कुणाल चौरसिया, पिंटू राउत, पप्पू अहमद, जमीर अंसारी, मुन्ना तिवारी, विश्वजीत चटर्जी, पार्षद महावीर पासी, जमाल मनसुरी, अजय साव, जलाल अंसारी, रमेश पासवान, मनोज बर्णवाल, मनोज मुखिया, राजेश गुप्ता, हरिकेश यादव, रवि चौबे, मन्नू सिंह, शंकर केसरी, उज्ज्वल नायक आदि लोग शामिल थे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View