फरार युवक-युवती ने शादी कर थाने में किया सरेंडर , परिवार ने अपनाने से किया इन्कार
लोयाबाद से भागे एक प्रेमी जोड़े ने सोमवार को विवाह रचाकर लोयाबाद थाने में सरेंडर कर दिया। लड़की लोयाबाद निमिया टांड़ व लड़का कनकनी 4 नंबर का रहने वाला है। दोनों अलग अलग समुदाय से हैं और बालिग भी है। 27 फरवरी को गए दोनों करीब 4 दिन बाद 2 मार्च को लौट आए । दोनों ने पुलिस को धनबाद नोटरी के समक्ष शादी कर लेने का एक एफिडेविट भी दिखाया है।
बताया जाता है कि लड़की की माँ पुलिस से शिकायत कर प्रेमी युवक पर अपनी बेटी को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत पुलिस से की थी। माना जा रहा है कि दोनों ने पुलिसिया दबाव से थाने सरेंडर किया है। थाना पहुँची युवती ने घर जाने से मना कर दिया। वहीं लड़की की माँ ने भी कह दिया कि अब मुझे भी मेरी बेटी से कोई मतलब नहीं है। पुलिस ने दोनों से एक लिखित बयान भी लिया है।
लोयाबाद थाना प्रभारी रमेशचंद्र सिंह ने बताया कि दोनों बालिग है। विवाह रचाकर दोनों लौट आए हैं इसमें किसी को कोई आपत्ती नहीं हुआ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View