बच्चों के आधार कार्ड बनवाने में लंबी कतार
रानीगंज । बच्चों के आधार कार्ड बनवाने के लिए रानीगंज पोस्ट ऑफिस के बाहर घंटों लाइन में खरे अभिभावक अपने बच्चों के साथ इसके बावजूद भी नहीं बन पाई अनेकों बच्चों का आधार कार्ड ।
अभिभावकों को निराश होकर घर लौटना पड़ा जबकि अनेकों परिवार बच्चों के साथ रात से ही आधार कार्ड बनवाने के लिए लाइन में खड़े थे, इसके बावजूद भी नहीं बन पाया आधार कार्ड।
रात से खड़े लखन बाघ ने बताया कि मध्य रात्रि से ही मैं अपने बच्चों के साथ यहाँ लाइन में खड़े थे लेकिन कार्ड नहीं बन पाई। कई ऐसे लोग भी मिले जिन्हें विभिन्न प्रकार के कागजात दिखाने को कहा गया।
वह दिखाने में असमर्थ रहे फिल्म होने की वजह से लोगों में नाराजगी भी देखी गई। रानीगंज मुख्य पोस्ट ऑफिस के पोस्ट मास्टर कांति रंजन पाइक ने बताया कि हम लोगों के पास जो संसाधन है उसके मुताबिक 25 से 30 आधार कार्ड हम लोग बना पाते हैं। यहाँ 200 से 300 तक लोग लाइन में आकर खड़े हो जाते हैं।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में भी आधार कार्ड बनवाने का प्रावधान है लेकिन वहाँ आधार कार्ड नहीं बनाई जा रही है, यही वजह है कि यहाँ सभी लोग आ जाते हैं।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View