जानलेवा सड़क पर फूटा लोगो का गुस्सा

राष्ट्रीय राजमार्ग 60 के पांडेश्वर फूलबागान मोड़ का रेलगेट की गड्ढे में तब्दील सड़क में एक टोटो को पलट जाने और एक लड़की को गिरकर घायल होने के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और सड़क को जाम कर दिया. स्थानीय लोग सड़क मरम्मत की मांग करने लगे. जिससे जाम की समस्या इस कदर हुई कि पूरा पांडेश्वर बाजार मानो जाम से परेशान हो उठा हो. स्थानीय मुकेश गुप्ता, उमेश सिंह, संजीव कुमार, दिलीप बर्नवाल, दिनेश मिस्री समेत दर्जनों लोगों ने प्रशासन व स्थानीय प्रतिनिधियो पर भड़ास निकालते हुए कहा कि दुर्घटना की आमंत्रण ये सड़क दे रही है और मात्र 200 मीटर ही खतरनाक बना हुआ है,
सिर्फ नाले को सफाई करके रोड की मरम्मत कर देना है. लेकिन इसके लिये किसी भी विभाग के पास पैसा और समय नहीं है, जबकि अभी तक सैकड़ों लोग गिरकर घायल हो चुके है और इसमें महिला पुरुष दोनों है. अब स्थानीय लोगों के साथ वाहन चालकों की धैर्य जवाब दे रहा है और इसको लेकर अब व्यापक आंदोलन होगा, एनएच60 को जाम से जूझना पड़ेगा. घंटों सड़क जाम रहने के बाद स्थानीय थाना के पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझाकर सड़क से जाम तो हटा दिया लेकिन समस्या जस की तस बनी रही और फिर कोई गिरकर घायल होगा।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View