लोदना के जेलगोड़ा बागडिगी की सड़क काटे जाने से अवैध कोयला तस्करों में बढ़ी बेचैनी
जोड़ापोखर,जेलगोड़ा बागडीगी मुख्य मार्ग काटे जाने से अवैध कोयला तस्करों में बढ़ी बेचैनी
धनबाद । बीसीसीएल के लोदना क्षेत्र संख्या 10 अंतर्गत सुश्री आउटसोर्सिंग द्वारा जेलगोड़ा बस्ती से बागडीगी जाने वाली मुख्य मार्ग को रातो रात काटे जाने से अवैध कोयला तस्करों में बेचैनी छा गई हैँ वहीँ अवैध कोयला तस्कर का सरगना इस्ति पिसती को अपने कुछ शागिर्दों के साथ उक्त कटे हुए रास्ते मे बार बार जाते हुए देखा गया, उनके चेहरे से साफ बेचैनी देखी जा सकती थी। वे बीसीसीएल और आउटसोर्सिंग प्रबंधक को कोसते हुए चला गया। इस्ति पिसती नामक कोयला तस्कर का उक्त रास्ते को काटे जाने पर बेचैन इसलिए देखा जा रहा है कि उसी रास्ते से अवैध कोयला लदा सैकड़ो स्कूटर तथा बाइक जाता था। इसके अलावा इस्ति पिसती का अवैध कोयला का माइन्स बंद पड़े सुश्री प्रोजेक्ट से ही रोजाना हज़ारो बोरा कोयला निकाला जाता था। रास्ता कटे जाने से सुश्री प्रोजेक्ट आउटसोर्सिंग प्रबंधक के हाथों में चला जाएगा, जिससे अवैध कोयला की निकासी बंद हो जाएगी इसी को लेकर अवैध कोयला तस्करों में बेचैनी छाई हुई हैँ
संवाददाता, मो. शमीम हुसैन

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View