तृणमूल कर्मी को लॉकेट चटर्जी ने थमाया भाजपा का झण्डा

लॉकेट चटर्जी ने कहा कि तृणमूल चुनाव में धांधली करना चाहती है

शनिवार की शाम को सिटी सेंटर स्थित एक घर में भाजपा के राज्य महिला नेत्री लाकर चटर्जी ने पत्रकारों को संबोधित किया ।

पत्रकारों से मुखातिब होने से पहले उन्होने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की ।

पत्रकार के साथ बात करते हुए उन्होंने कहा कि नगर निगम चुनाव में भाजपा के उम्मीदवारों को धमकी दी जा रही है।

जिसके चलते कुछ उम्मीदवार बहुत ही भयभीत हैं । पुलिस उन लोगों की बात सुन रही है।

धांधली करके चुनाव चुनाव जीतना चाहती है तृणमूल

तृणमूल पर आरोप लगाते हुये उन्होने कहा कि तृणमूल चुनाव में गड़बड़ी करने की साजिश रची जा रही है

अगर चुनाव सही तरीके से किया जाएगा तो दुर्गापुर नगर निगम चुनाव में भाजपाजीतेगी

मगर गुंडागर्दी बमबाजी आदि की जाए तो तृणमूल बोर्ड गठन करेगी

उन्होने लोगों से अनुरोध किया कि वे अपना वोट जरूर दें

हम नहीं चाहते गोरखालैंड

पहाड़ की बात करते हुए कहा कि हम लोग भी गोरखालैंड नहीं चाहते ।

मगर ममता बनर्जी को उन लोगों के साथ बात करनी चाहिए।

उनकी समस्याओं को सुनते हुए इलाके की और भी विकास करनी होगी ।

इस मौके पर उपस्थित जिला महिला मोर्चा के अध्यक्ष दुर्गापुर 22 नवंबर के प्रार्थी अमिताभ बनर्जी सहित

विभिन्न अवार्ड के उम्मीदवार भाजपा के मौजूद थे।

कई तृणमूल कर्मी भाजपा में हुये शामिल

20 नंबर वार्ड 21 नंबर वार्ड 18 नंबर वार्ड कुछ तृणमूल कर्मी भाजपा में शामिल हो गए।

लॉकेट चटर्जी ने उन सबको पार्टी का झंडा थमाकर पार्टी में शामिल कर लिया।

Last updated: सितम्बर 4th, 2017 by Pankaj Chandravancee
Pankaj Chandravancee
Chief Editor (Monday Morning)
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।