असरदार रहा लॉकडाउन, नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर की गयी कार्यवाही
रानीगंज में लॉकडाउन असरदार रहा । सुबह से ही पुलिस प्रशासन ने लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए प्रत्येक चौराहों पर पुलिस बल तैनात की गई थी । वहीं दूसरी ओर बाजार के अंदर हाट बाजार में पुलिस शक्ति पूर्वक कानूनी कार्यवाही करते हुए नियम का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के साथ कार्यवाही की ।
सुबह से ही लॉकडाउन का असर व्यापक रूप से देखने को मिली बाजार में सन्नाटा छाए हुए था । शाम तक सड़कों पर पुलिस गसत लगाते देखे गए । हालांकि इस लॉकडाउन से लोगों में परेशानी भी देखने को मिली । स्थानीय लोगों का कहना है कि बार-बार इस प्रकार की लॉकडाउन से व्यापार चौपट हो रहा है। लोग परेशान हैं आज के इस लॉकडाउन को लेकर लोगों ने विशेष रूप से प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि शनिवार को बैंक जैसे कार्यालय बंद रहा रविवार को सरकारी तौर पर बंद रहा और आज इस प्रकार के बंद से व्यापारी को सबसे अधिक नुकसान हुआ है। मेहनत मजदूरी करने वाले लोग भी परेशान दिखे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
अवैध कोयला खनन ने ली युवक की जान, ईसीएल अधिकारी बेखबर: चरणपुर ओसीपी में हादसा
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

