स्थानीय पुलिस ने कनकनी चार नंबर में औचक छापेमारी कर 45 लीटर अवैध महुआ शराब और एक हजार किलो से अधिक जावा महुआ नस्ट किया
लोयाबाद । स्थानीय पुलिस ने शनिवार को कनकनी चार नंबर में औचक छापेमारी की। करीब 45 लीटर अवैध महुआ शराब और एक हजार किलो से अधिक जावा महुआ व शराब बनाने के उपकरण को नष्ट किया। हालांकि पुलिस एक भी अवैध शराब कारोबारियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी। दिन के करीब चार बजे पुलिस उक्त मोहल्ले में पहुँची थी। पुलिस ने बताया कि अवैध शराब बनाने और बेचने की शिकायतें मिल रही थी ।
कनकनी में अवैध महुआ शराब का कारोबार कुटीर उद्योग में तब्दील हो चुका है। इससे पहले भी इस मोहल्ले में कई बार छापेमारी कर अवैध महुआ शराब को जब्त किया गया तथा जावा महुआ को नष्ट किया जा चुका है। लेकिन इस पर अंकुश नहीं लगा पाई । वैसे लोयाबाद के एकड़ा सेंद्रा तीन छः नंबर पाँच नंबर मदनाडीह बांसजोड़ा सहित अन्य क्षेत्रों में भी खुलेआम अवैध शराब को बेचते हुए देखा जाता है। छापेमारी का नेतृत्व थाना प्रभारी विकास कुमार यादव कर रहे थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

