रास्ता मरम्मत के लिए सोमनाथ चटर्जी के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने बोरो ऑफिस 2 में ज्ञापन सोंपा
रानीगंज कॉर्पोरेशन के बोरो 2 ऑफिस में सोमनाथ चटर्जी के नेतृत्व में एक ज्ञापन सौंपा गया। मिली जानकारी के अनुसार रानीगंज स्कूल पड़ा, तिवारी पाड़ा, अशोक पल्ली तीनों इलाके के 93 वार्ड नंबर के स्थाई बाशिंदों ने रानीगंज के बोरा ऑफिस में कई बार ज्ञापन सौंपा था। इन लोगों की शिकायत है वहाँ का रास्ता का हालत बोहत ही ख़राब है जिसके वजह के कारण ज्ञापन सौंपने के लिए रानीगंज कॉर्पोरेशन बोरो 2 ऑफिस में जाते थे तब वहाँ कि चेयरपर्सन उपस्थित नहीं रहती थी, तब हम लोग वहाँ के अधिकारी को ज्ञापन सौंपते थे और इन लोगों का कहना है कि जब भी हमलोग 93 नंबर वार्ड के काउंसलर के पास जाते थे, तो काउंसलर भी दिखाई नहीं देते थी, फिर हम लोग बुरो 2 ऑफिस के चेयरपर्सन के पास जाते थे तो वह भी दिखाई नहीं देती थी।
सोमनाथ चटर्जी का कहना है कि हमलोग बोरो ऑफिस में यह शिकायत लेकर जाते थे, पाँच सालों में रास्ते की हालत क्यों नहीं सुधरी और पहले से और भी रास्ता के हालत दिन के दिन बिगड़ती चली जा रही है और रास्ता की मराम्मत क्यों किया नहीं जा रहा है, जब आज फिर हमलोगों ने जब बोरो 2 ऑफिस में गए तो वहाँ पर चेयरपर्सन उपस्थित नहीं थे फिर हम लोगों ने सहायक अभियंता (Assistant engineer) के पास गए तो उन्होंने कहा कि ज्ञापन ऑफिस में जमा कर दीजिए, लेकिन सोमनाथ चटर्जी ने ऑफिस में जमा नहीं दिया और चेयरपर्सन के ऑफिस के गेट में ज्ञापन पत्र को तार से बांधकर चले आय।
फैजान अहमद, रानीगंज
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View