कांटा पहाड़ी मामले में समझौता के बाद लोडिंग चालू, पुलिस ने दलबल के साथ कांटा पहाड़ी के पास लगाई कैंप
धनबाद/ कतरास। कॉंग्रेस पार्टी के बाघमारा प्रखंड उपाध्यक्ष भोलू यादव ने बताया कि मैनुअल लोडिंग के दौरान कुछ लोग रंगदारी वसूलने को लेकर मजदूरों को आगे करके डेढ़ सो रुपया प्रति टन ज्यादा मांगने को लेकर के काफी विवाद हुआ था उसके बाद भोलू यादव ने इसका विरोध किया और कहा कि जो मजदूरों का हक बनता है वह हम देने के लिए तैयार हैं हम किसी भी कीमत पर रंगदारी नहीं देंगे फिर भी अगर मजदूर कुछ मजदूरी बढ़ाना चाहते हैं तो मैं ₹500 और दे दूंगा लेकिन रंगदारी किसी भी कीमत पर नहीं दूंगा भोलू यादव ने कहा कि मैं मजदूरों का साथ हूँ और मजदूर हित में जो भी अच्छा होगा वह मैं करूंगा।
इससे पहले साइडिंग का काम पूर्ण रूप से ठप कर दिया गया था, राष्ट्रीय मजदूर कॉंग्रेस के बैनर तले इंटक महासचिव शेख गुड्डू के नेतृत्व में साइडिंग में सैकड़ों ग्रामीणों ने आंदोलन कर रेक लोडिंग के कार्य को पूर्ण रूप से ठप कर दिया था।
स्थानीय मजदूरों की मांग थी कि मैनुअल लोडिंग जारी किया जाए इससे पहले भी यही व्यवस्था लागू था लेकिन प्रबंधक द्वारा लोडर मशीन से लोडिंग करवा रहे थे अब मजदूरों की मांग थी कि मैनुअल लोडिंग कर हम ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध कराए, जब तक मांगे नहीं मानी जाती है तब तक रेक लोडिंग नहीं होने दिया जाएगा ।

Copyright protected