लायंस क्लब रानीगंज ने मनाई फाउंडेशन डे एवं डॉक्टर डे
रानीगंज। लायंस क्लब ऑफ रानीगंज की ओर से डिस्ट्रिक्ट फाउंडेशन डे का आयोजन डीएवी स्कूल रानीगंज प्रांगण में किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर डे पालन की गई। अध्यक्ष हर्षवर्धन खेतान ने कहा कि आज हमारे डिस्ट्रिक्ट का आस्थापना हुई थी और आज का दिन एक शुभ दिन है क्योंकि आज ही के दिन डॉक्टर विधान चंद्र राय की जयंती भी है। हम लोगों ने आज उनके आदर्श ओं के अनुकूल अपने जीवन शैली को बनाने की कोशिश करूंगा ।वहीं दूसरी ओर उनकी स्मृति में आज हम लोगों ने वृक्षारोपण भी किया।
सचिव संजय बाजोरिया ने कहाँ की ऐसे शुभ अवसर पर हम लायंस क्लब के सदस्य गण समाज के अनुरूप सेवा का प्रयास करते हैं। हम लोगों का वृक्षारोपण के साथ-साथ एक और योजना है वृक्षों को बचाने की ओर वृक्ष लगाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने की । विशेष अतिथि डीएवी स्कूल के प्रिंसिपल सूचित्रा बनर्जी ने कहीं की लायंस क्लब रानीगंज प्रत्येक क्षेत्र में सेवा का प्रयास करते हैं लायंस द्वारा संचालित या डीएवी स्कूल उसका एक अच्छा उदाहरण है लायंस क्लब द्वारा संचालित आई अस्पताल इस पूर्णा महामारी के दौर में भी जिस रूप से सेवा की है यह जानकर मुझे बेहद खुशी है इस अवसर पर लायंस मनजीत सिंह दिलीप सिंह , के साथ-सथ लायनेस क्लब की सदस्य भी उपस्थित थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View