लायन्स क्लब पांडेश्वर ने लगाया मुफ्त आँख जाँच शिविर
पांडेश्वर । लायन्स क्लब पांडेश्वर की ओर से शनिवार को अरिवंद क्लब में मुफ्त चक्षु जाँच शिविर का आयोजन किया गया ।जिसमें रानीगंज आई अस्पताल से आयी चिकित्सकों की टीम ने महिला पुरुषों की आखों की जाँच किया इस अवसर पर लायंस क्लब पांडेश्वर के अध्यक्ष डॉ० जसबीर सिंह ने बताया कि लायंस क्लब पांडेश्वर अपनी सामाजिक सरोकार की सभी कार्यों का अंजाम देता है ,मुफ्त स्वास्थ्य जाँच का शिविर आयोजन के साथ वृक्षारोपण ,कोरोना काल में मास्क का वितरण समेत जागरूकता अभियान चलाया गया ,जाड़े के मौसम में आँखों की जाँच और ऑपरेशन के अच्छा समय होता है इसलिये लायंस क्लब पांडेश्वर ने गरीबों को मुफ्त में आँख जाँच के साथ उसका ऑपरेशन और औषधि मुफ्त उपलब्ध कराने के लिये शिविर का आयोजन किया है और बड़ी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित होकर लाभ उठा रहे है । लायन्स क्लब के पुराने सदस्य और अधिवक्ता उत्पल चटर्जी ने बताया कि आज 89 लोगों का चक्षु जाँच के साथ 18 लोगों को आपरेशन के लिये चयनित किया गया है ,जिनको आगामी 6 जनवरी को लायंस क्लब अपनी वाहन से ले जाकर ऑपरेशन कराकर 7 जनवरी को लाकर छोड़ देगा । इस अवसर पर लायन्स क्लब के टीके राय ,बाबू नायक ,सुजीत मज़मुदार ,विजय सिंह ,निर्मल घोष ,समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View