लायंस क्लब द्वारा 17 वर्ष से लेकर 30 वर्ष तक के युवाओं के लिए लियो क्लब ऑफ रानीगंज का गठन
लायंस क्लब के हॉल में 17 वर्ष से लेकर 30 वर्ष तक के युवाओं के लिए लियो क्लब ऑफ रानीगंज का गठन किया गया । स्पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर विष्णु बाजोरिया ने लियो क्लब में शामिल होने वाले युवा सदस्यों को लियो क्लब के कार्यों की जानकारी दी एवं संस्था का महत्त्व बताया।
युवाओं का सर्वांगीण विकास एवं समाज सेवा के प्रति अग्रसर होने की बात कही लियो क्लब के सदस्य समाज सेवा के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाएंगे ।
उन्होंने लिओ क्लब के सदस्यों को शपथ ग्रहण करवाया मुख्य अतिथि लायंस जिलापाल सत्य नंद पात्रों ने कहा काफी संख्या में लियो क्लब के सदस्य शामिल हुए हैं । लॉयन सदस्यों के मार्गदर्शक से अभूतपूर्व भूमिका निभाएंगे नवनियुक्त।
लियो अध्यक्ष योगेश खंडेलवाल ,सचिव हर्ष भालोटिया, कोषाध्यक्ष अमृत भर्तियाँ एवं अन्य लियो सदस्यों ने शपथ ग्रहण किया ।संस्था के अध्यक्ष राजेश जिंदल, सचिव राजेश साव, लायंस क्लब के पूर्व जिला पाल अरुण तोदी एवं राजेंद्र प्रसाद चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित थे. I

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View