हनुमन्तलाल यज्ञ में विधायक ने पहुँचकर किया पूजा अर्चना
पांडेश्वर । डालूरबांध आमबगान में स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में पाँच दिवसीय हनुमन्तलाल यज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाला गया, इससे पहले पांडेश्वर के विधायक जितेंद्र तिवारी को यज्ञ के आचार्य पंडित धनंजय पांडेय के नेतृत्व में पंडितों की टीम ने मंत्रोच्चारण के साथ पूजन कराया, विधायक ने आचार्यो से आशीर्वाद लेने के साथ हनुमन्तलाल यज्ञ की सफलता को लेकर प्राथर्ना किया। यज्ञ समिति के सदस्यों ने विधायक को पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि इस पवित्र भूमि पर यज्ञ और भागवत कथा का आयोजन होने से लोगों के मन में एक सात्विक विचार आने के साथ अध्यात्म जागता है और जब ये सब किसी के जीवन आ जाता है तो उसका जीवन धन्य हो जाता है ,इसलिये आपलोग इस यज्ञ और भागवत कथा का श्रवण करे और ईश्वर की भक्ति में लीन हो जाय ,विधायक ने मंत्रोच्चारण के बीच एक महिला के सर पर कलश रख कर कलश यात्रा का शुभारंभ भी किया ।
यज्ञ के आचार्य धनंजय पांडेय ने बताया कि आज सोमवती अमावस्या के पवित्र दिन और शुभ मुहर्त पर यज्ञ के लिये कलश यात्रा निकालने के साथ मंगलवार हनुमान जी के पवित्र दिन से यज्ञ का शुभारंभ होगा ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View