कांग्रेस नेता के निधन पर घर पहुच कर विधायक ने दिया सांत्वना
कॉंग्रेस के सक्रिय नेता और पांडेश्वर प्रखंड के पूर्व अध्यक्ष गौतम देव के निधन की खबर सुनकर विधायक जितेंद्र तिवारी पांडेश्वर स्थित उनके देर संध्या पहुँचे और परिवार वालों को ढांढस बंधाया और कहा कि कोई भी दल क्यों न हो हमारे विधानसभा के सभी लोग अपने परिवार के सदस्य है। गौतम देव के आकस्मिक निधन से जो दुःख हुआ है उसकी पूर्ति नहीं हो सकती है। इस दुःख की घड़ी में हम सभी लोग परिवार के साथ हैं।
विधायक ने वहाँ उपस्थित टीएमसी कर्मियों और बैधनाथपुर पंचायत सदस्यों से कहा कि गौतम देव के इकलौता पुत्र की पढ़ाई में कोई दिक्कत नहीं हो आपलोग देखेगे । अगर कोई कमी होती है तो मेरे को बताये विधायक ने गौतम देव की पत्नी बेटा को सांत्वना दिया कि हमलोग देखेगे और कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है ।
इस अवसर पर टीएमसी नेता गोपीनाथ नाग रोबिन पाल जमुना धीवर समेत कई टीएमसी नेता उपस्थित थे ।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View