सालानपुर में विधान ने बहाया है विकास की गंगा-मो०अरमान
सालानपुर। सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस के तत्वाधान में मंगलवार आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधायक विधान उपाध्याय के नेतृत्व में बीते दो वर्ष के विकास कार्यों को लेकर रूपनारायणपुर स्थित पार्टी कार्यालय में विस्तृत ब्यौरा दिया गया।
संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद अरमान ने बताया कि बाराबनी विधानसभा का मतलब विधान उपाध्याय है, और क्षेत्र के लोग अच्छे से जानते है कि विधान उपाध्याय को जितना कितना जरूरी है , इसलिए तृणमूल कॉंग्रेस पहले की तुलना में और भी अधिक वोटों से जीतेगी। बाराबनी क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में बड़े पैमाने पर विकास किया गया है। सालानपुर, बाराबनी एवं चित्तरंजन ब्लॉक में भाजपा का कोई अस्तित्व ही नहीं है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पिछले दो से तीन वर्षों में सालानपुर ब्लॉक के विकास कार्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 17 हजार से अधिक परिवार को अब तक स्वास्थ्य साथी कार्ड मिल चुका है, 768 लड़कियों को रूपश्री के माध्यम से कन्यादान लाभ , 3,918 छात्रों को सबुजसाथी , 9,372 लड़कियों को कन्याश्री एवं 721 अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को एकोश्री योजनाओं से लाभ मिल चुका है। साथ ही अन्य कई राज्य सरकार की सरोकारी योजनाओं से आम लोगों को बिना धर्म और जाति में भेद भाव के लाभ मिला है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित सालानपुर ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस महासचिव भोला सिंह ने कहा कि तृणमूल कॉंग्रेस की जीत न केवल बाराबनी बल्कि पूरे पश्चिम बंगाल में होगी एवं यह साफ हो जाएगा कि भाजपा की पूंजीवाद नीतियों के लिए बंगाल में कोई जगह नहीं है ।
भाजपा श्रीराम के नाम लेकर राजनीति कर रही है , जो गलत है , राम हमारे लिए भी पूजनीय है , राजा जिस प्रकार पहले प्रजा धर्म का पालन करते थे, उसी प्रकार आज प्रजातंत्र में नेताओं को भी राज धर्म का पालन करना चाहिए, सारे ज्वलनशील मुद्दों और मंहगाई को भाजपा धार्मिक चादर से ढकने का प्रयास कर रही है, किंतु यह 2021 कि शिक्षित जनता है, जिन्हें विकास और विनाश का अर्थ मालूम है।
संवाददाता सम्मेलन में चित्तरंजन ब्लॉक तृणमूल कॉंग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष तापस बनर्जी एवं सालानपुर पंचायत समिति सहसभापती बिद्युत मिश्रा उपस्थित थे।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View