लूटतंत्र के खिलाफ वाम मोर्चा ने निकाला लोकतन्त्र बचाओ रैली
दुर्गापुर: नागरिकों का वोट देने का अधिकार देना होगा एवं मतदान के दिन हर बूथों पर अर्धसैनिक बल तैनात करने की मांग को लेकर गुरुवार को वाममोर्चा के ओर से एक जुलूस निकाला गया । दुर्गापुर महकमा शासक कार्यालय के समक्ष प्रर्दशन कर महकमा शासक अर्निबान कोले के समक्ष एक ज्ञापन पत्र सौंप कर कार्यवाही करने की मांग की गई ।
जुलूस दुर्गापुर के सृजनी हाल से शुरू होकर कर बिग बाजार, अड्डा, दुर्गापुर नगर निगम होते हुए दुर्गापुर महकमा शासक कार्यालय के समक्ष पहुँच कर प्रर्दशन में तब्दील हो गया । वाममोर्चा के एक प्रतिनिधिमंडल के दल ने महकमा शासक को ज्ञापन सौंपा।
विधायक संतोष देवराय ने कहा कि 2017 में हुई दुर्गापुर नगर निगम के चुनाव में देखा गया कि 43 वार्डों की 507 बूथों पर शासक दल तृणमूल कॉंग्रेस के गुड़ावाहिनी ने बूथों पर कब्जा कर लोगों के मताधिकार को लूट लिया । यहाँ तक कि तृणमूल कॉंग्रेस के कार्यकर्ता भी वोट देने से वंचित रहें । यहाँ के मेयर भी अपना वोट नहीं दे सके । राज्य सरकार की पुलिस की भूमिका मात्र एक मूकदर्शक के रूप में थी ।
2018 के पंचायत चुनाव में भी एक ही हाल देखने को मिला था। लोगों को उनके अधिकार से वंचित किया गया । तृणमूल कॉंग्रेस ने इस चुनाव में भी कोयला , लोहा माफिया का इस्तेमाल कर वोट लूटने की रणनीति बनायी है ।
शहर के विभिन्न होटलों में अभी से असामाजिक तत्वों को ठहरने के लिए बुकिंग शासक दल के ओर किया जा चुका है । चुनाव के दिन उन हथियारों का इस्तेमाल किया जा सकें ।चुनाव आयोग अवैध हथियार के खिलाफ छापामारी अभियान चलाएं । नाका चेकिंग में लापरवाही बरती जा रही है , ठीक प्रकार से अभियान नहीं चल रहा है । कुछ पुलिस अधिकारी शासक दल के होकर काम कर रही है । उन्होंने कहा कि मतदाता अपने अधिकार का इस्तेमाल निष्पक्ष रूप से कर सके इसका ध्यान रखना होगा ।
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View