तीन दिवसीय वार्षिक फाल्गुन महोत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम में माथा टेकने पहुँची विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, श्रद्धालुओं के बीच किये पेयजल, शरबत का वितरण
झरिया । लाल बाजार स्थित श्याम मंदिर खाटू धाम में तीन दिवसीय वार्षिक फाल्गुन महोत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम श्याम बाबा मंदिर में पूजा अर्चना कार्यक्रम में माथा टेकने पहुँची विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह । महोत्सव में हजारों श्याम भक्तों के साथ मंदिर प्रांगण से निकलने वाली झांकी व भव्य निशान शोभा यात्रा में शामिल हुईं।
इस अवसर परविधायक के द्वारा श्रद्धालुओं के बीच पेयजल, शरबत का वितरण किया गया।
उल्लेखनीय है कि इस वार्षिक फाल्गुन महोत्सव में भाग लेने के लिए झरिया के लोगों के अलावा कई राज्यों से श्याम भक्त पहुँचकर तीन दिनों के अनुष्ठान में शामिल होते हैं, किया बच्चे, और किया महिलायेंं व बुजुर्ग सभी लोग इस फाल्गुन महोत्सव का पूरा आनंद उठाते हुए तीन दिन तक श्याम के भक्ति में लीन हो जाते हैं इस मौके पर कई सामाजिक संगठन के लोग भी भक्ति भाव से इस महोत्सव में शामिल होते हैं।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View