आसनसोल रेल मंडल में 10 दिवसीय स्वच्छता अभियान का शुभारंभ
रेलमंत्री के दिशा-निर्देश के परिप्रेक्ष्य में आसनसोल मंडल में 03.09.2019 से 12.09.2019 तक चलने वाली 10 दिवसीय स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
इस अभियान के दौरानस्टेशनों और ट्रेनों में शौचालयों की स्वच्छता पर विशेष जोर दिया जाएगा तथा सभी स्टेशनों पर वैट्स और कूड़ेदान,प्लेटफॉर्म, सड़क ऊपरी पुल, वीआईपी/ प्रीमियमलाउंज (शौचालय सहित), सभी प्रतीक्षालयों, सर्कुलेटिंग क्षेत्र आदि के साथ-साथ कोचों के भीतर और बाहर की सफाई को भी इस अभियान के दायरे में लाया जाएगा।
रेल मण्डल की ओर से अधिकारियों की एक सूची बनाई गयी है जो शौचालयों और स्टेशनों और ट्रेनों में स्वच्छता में सुधार का प्रत्यक्ष आकलन करने के लिए अलग-अलग दिनों में सफाई अभियान में भाग लेंगे। साथ ही सभी स्टेशन प्रबंधक,पर्यवेक्षक और साथ ही सेक्शन पर्यवेक्षक को अपने-अपने विभागों/कार्य-क्षेत्रों में स्वच्छता के लिए जिम्मेदार बनाया गया है ।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

