मुहर्रम के अवसर पर लाठी खेल प्रतियोगिता का आयोजन, बीडीओ ने कि तारीफ
इस्लाम जिंदा होता है, हर कर्बला के बाद, या हुसैन या हसन के नारे से गुंजा क्षेत्र
गोमो। मिल्लत कमिटी की ओर से आज़ाद नगर टेहराटाँड के स्थानीय मैदान में पाँच गावां कमिटी की ओर से लाठी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन तोपचांची बीडीओ विजय कुमार और हरिहरपुर थाना प्रभारी अगनू भगत ने फीता काटकर किया।
प्रतियोगिता में गुनघास, सुकुडीह उत्तर, सुकुडीह दक्षिण, लालूडीह, आज़ाद नगर, टेहरा टांड़ के खिलाड़ियों ने एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज खेल दिखाकर लोगों को चकित कर दिया। बीडीओ विजय कुमार ने कहा कि खेल आपसी भाई चारे को बढ़ावा देता है।

खेल देर रात तक चलता रहा। उक्त खेल समाप्ति के बाद सभी खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि के हाथों ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। मौक़े पर मुख्य रूप से उपस्थित तोपचांची प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार, हरिहरपुर थाना प्रभारी अगनु भगत, विजय कुमार तथा अमजद अंसारी, अरसद अली, साजिद अंसारी, रफीक अंसारी, रऊफ़ अंसारी, मेराज अंसारी, लालबाबू अंसारी, हारून अंसारी, मो० फारुक, मेहंदी हसन, खुर्शीद आलम, जाकिर अंसारी, तैयब अंसारी, अलकु अंसारी, समशेर आलम, नईम अंसारी, इमामुद्दीन अंसारी, मनिरुद्दीन अंसारीआदि मौजूद थे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View