राष्ट्रीय राजमार्ग पर भू-धसान सड़क पर बना गोफ, मचा हड़कंप
आसनसोल। आसनसोल से होकर गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-19 के मोरीकोटा(चंद्रचूड) इलाके में रविवार की तड़के सुबह सड़क के बीचों-बीच भू-धसान हुआ, धसान के कारण सड़क पर एक बड़ा और गहरा गड्ढा बन गया।
घटना की खबर फैलते ही इलाके में दहशत फैल गई, और घटना स्थल पर आम लोगों की जुटान होने लगी। वही सूचना मिलने के बाद आसनसोल नार्थ ट्रैफिक गार्ड एवं राजमार्ग पेट्रोलिंग टीम घटना स्थल पहुँच कर स्थिति को नियंत्रित किया साथ क्षतिग्रस्त इलाके को घेराबंदी एवं बेरिकेड्स लगाकर तत्काल आवागमन को सुचारू कर दिया गया है।
घटना के संदर्भ में स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार सुबह अचानक भू-धसान हुआ, जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग की एक लेन में लगभग 15 से 20 फीट गहरा गड्ढा बन गया। स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि अगर यह घटना रात के अंधेरे में हुआ होता तो यहाँ गंभीर और वीभत्स घटना घट सकता था।
स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना के तहत बनी यह राज मार्ग देश प्रथम राजमार्गों में से एक है, पहले यह राष्ट्रीय राजमार्ग-2 हुआ करता था, जिसका नाम बदलकर अब एनएच-19 कर दिया गया है। इस राजमार्ग को देश का लाइफलाइन भी कहा जाता है। ऐसे में इस महत्वपूर्ण राजमार्ग सड़क पर गोफ बनना और भू-धसान होना राजमार्ग प्राधिकरण की लापरवाही को उजागर करती है।

Copyright protected