एक ही रात में दो दुकानों में लाखों की चोरी; आक्रोशित व्यापारियों ने किया जीटी रोड जाम
कुल्टी, पश्चिम बर्धमान: कुल्टी थाना क्षेत्र के नियामतपुर मोड़ पर शुक्रवार देर रात लगातार दो दुकानों में हुई सनसनीखेज चोरी की घटनाओं ने इलाके के व्यापारियों में दहशत और गुस्सा भर दिया है। मुख्य जीटी रोड पर नियामतपुर फांड़ी से महज कुछ 200 से 300 मीटर की दूरी पर हुई इस घटना ने पुलिस की निष्क्रियता को उजागर किया है, जिससे स्थानीय पुलिस व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
लाखों का माल और नकदी लेकर फरार हुए चोर
चोरों ने एक ही रात में दो बड़ी दुकानों को निशाना बनाया। पहली घटना जय बालाजी मोबाइल नामक एक मोबाइल दुकान में हुई, जहां चोरों ने धावा बोलकर दुकान से करीब ₹80 लाख रुपये मूल्य के मोबाइल फोन चोरी कर लिए।
दुकान मालिक के अनुसार, चोर बेहद पेशेवर तरीके से आए थे। उन्होंने बताया, “चोरों ने ताले तोड़े, कैमरों की दिशा घुमाई और कुछ ही मिनटों में पूरा स्टॉक साफ कर दिया।”
इसके तुरंत बाद, चोरों ने पास की ओम रेडीमेड कपड़े की दुकान में भी सेंध लगाई और करीब ₹50 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए। दुकानदारों का कहना है कि पिछले कुछ हफ्तों से इलाके में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।
व्यापारियों का आक्रोश, जीटी रोड जाम
लगातार चोरी की घटनाओं से आक्रोशित व्यापारियों ने शनिवार सुबह नियामतपुर मोड़ पर इकट्ठा होकर जीटी रोड जाम कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। कई घंटों तक सड़क पूरी तरह ठप रही, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ।
प्रदर्शनकारी व्यापारियों की प्रमुख मांगें निम्नलिखित हैं:
रात में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए।
बाजार में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाए।
चोरी की हालिया घटनाओं की तुरंत जांच हो।
लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
एक प्रदर्शनकारी ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा, “चोरी पर लगाम नहीं लग रही, पुलिस सिर्फ आश्वासन देती है। अब हम चुप नहीं बैठेंगे!”
पुलिस पर निष्क्रियता के आरोप
स्थानीय लोगों का कहना है कि नियामतपुर पुलिस इन दिनों पस्त नज़र आ रही है, जबकि चोर मस्त होकर घूम रहे हैं। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि नियामतपुर में जुआ, सट्टा और अवैध शराब की बिक्री आम बात हो चुकी है, और रात के समय अधिकांश पुलिसकर्मी गश्त की बजाय “पेट्रोलिंग योनपल्ली जाने वाले मुसाफिरों के शिकार में” लगे रहते हैं।
सूचना मिलते ही नियामतपुर फांड़ी की पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत करने की कोशिश की। पुलिस ने CCTV फुटेज जब्त किए हैं और आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस का कहना है कि यह किसी संगठित गिरोह का काम हो सकता है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
दुकानदारों ने साफ कर दिया है कि जब तक सुरक्षा मजबूत नहीं होती और अपराधियों पर लगाम नहीं लगती, उनका आंदोलन जारी रहेगा, घटना के बाद से नियामतपुर बाजार में डर का माहौल बना हुआ है।





Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

