इससे मिटेगी कुल्टी की जल समस्या
सांकतोड़िया :- कुल्टी वासियों की वर्षों से चली आ रही पीने के पानी की समस्या से जल्द ही निजात मिलने की उम्मीद जगी है. आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 104 के सांकतोड़िया फाड़ी पुलिस परिसर में बनने वाली रिजर्वर पानी टंकी का निरक्षण करने मंगलवार को पहुंचे आसनसोल नगर निगम के एमआईसी (जलापूर्ति) पूर्णशशि राय ने कहा कि इस जल प्रकल्प के पूर्ण होते ही सांकतोड़िया के लोगो को बहुत जल्द पानी मिलने लगेगा. उन्होंने कहा कि इस प्रकल्प को स्थापित करने में आसनसोल नगर निगम के मेयर जीतेन्द्र तिवारी का काफी योगदान रहा है, मेयर के प्रयासों के बाद ही कुल्टी क्षेत्रो में पानी के लिए 250 करोड़ रुपया राज्य सरकार ने आवंटित की है.
आठ पानी रिजर्वर से कुल्टी क्षेत्र जल समस्या मुक्त होगा
श्री रॉय ने कहा कि मेयर पद ग्रहण करने के बाद जीतेन्द्र तिवारी ने वादा किया था कि बहुत जल्द कुल्टी वासियों को पानी की समस्या से निजात मिलेगी और कुल्टी क्षेत्र में लोगो को पानी देकर अपना वचन पूरा कर रहे है. उन्होंने बताया कि कुल्टी क्षेत्र में कुल 8 रिजर्वर पानी टंकी बनाई जा रही है, जिसका कार्य शुरू कर दिया गया है. उम्मीद है कि बहुत जल्द अगले वर्ष के अंत तक लोगो को पानी मिलना शुरू हो जाएगा. साथ ही रिजर्वर बनाने वाले ठेकादारो से कहा दिया गया है कि समय पर अपना कार्य समाप्त कर देना होगा ताकि और ज्यादा दिनों तक लोगो को पानी के लिए इंतजार करना न पड़े. मौके पर मुख्य रूप से स्थानीय पार्षद अभिजित आचार्य, प्रेमनाथ साव, आसनसोल नगर निगम के बोरो कार्यालय के सहायक अभियंता उज्जल बनर्जी आदि उपस्थित थे.

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View