कुल्टी तृणमूल महिला अध्यक्ष सोमा ने थामा भाजपा का दामन, कहा पार्टी में महिलाओं को सम्मान नहीं
कुल्टी । भारतीय जनता पार्टी कुल्टी विधानसभा के तत्वाधान में रविवार को आयोजित सवाददाता सम्मलेन में कुल्टी तृणमूल की एक और साख टूटकर भाजपा में शामिल हो गई, कुल्टी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रार्थी डॉ0 अजय पोद्दार की अगुवाई में पश्चिम बर्द्धमान जिला भाजपा के मुख्यरूप से सुब्रतो मिश्रा तथाकेशव पोद्दार,बबलू पटेल,अमित गोराई समेत कई भाजपाई नेताओं की उपस्थिति में कुल्टी तृणमूल महिला अध्यक्ष सोमा दास ने डॉ० अजय पोद्दार के हाथों से भाजपा का झंडा थामकर अपने दर्जनों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गई।
भाजपा में शामिल होते ही सोमा दास ने तृणमूल पर ताबड़तोड़ आरोप लगाते हुए कहा तृणमूल पार्टी में महिलाओं को सम्मान नहीं दिया जाता है । साथ ही तृणमूल कर्मियों को भी उचित सम्मान नहीं दिया जा रहा है, जिस कारण आज बंगाल में अधिकतर तृणमूल कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो रहे हैं।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View