कुल्टी में पानी की विकराल समस्या -एसडी
चुनावी प्रक्रिया के बाद बनी कुल्टी ब्लॉक यूथ कांग्रेस की नयी कमिटी को लेकर बुधवार को स्टेशन रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय में कुल्टी ब्लॉक युथ कांग्रेस अध्यक्ष सुकांत दास ने पत्रकार वार्ता कर क्षेत्र की समस्या और आगे की रणनीति पर कहा कि विगत दिनों पाँच राज्यो में हुए विधानसभा चुनाव के आये परिणाम ने कांग्रेस को नयी ऊर्जा देने का कार्य किया है, साथ ही 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए शुभ संकेत है।
उन्होंने देश की जनता को धन्यवाद् देते हुए कहा कि जिस तरह से तीन राज्यो में आपलोग कांग्रेस पर भरोसा दिखाए है, उसी प्रकार लोकसभा में दिखाइये, ताकि देश की कम होती अर्थ व्यवस्था को पटरी पर लाया जा सके, आसमान छूती मंहगाई से जनता को राहत मिले। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही देश की हित में काम करती आई है। जिसे हमारे देश की जनता कभी भुला नहीं सकती।
उन्होंने कहा कुल्टी क्षेत्र में पीने के पानी की विकराल समस्या है जिसे दूर करवाना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। अपनी टीम को संबोधित करते हुये कहा कि इस बार जो कार्यकर्ता जुड़े है, वे काफी ऊर्जावान है, उनमें कुछ देश और समाज के लिए बेहतर करने का जज्बा है, चूंकि कांग्रेस पार्टी को राजनीति का विश्वविध्यालय कहा जाता है, क्योंकि कांग्रेस से निकल कर ही आज कई राजनीतिज्ञ मुख्यमंत्री, राजपाल जैसे ज़िम्मेवार पदो पर आसीन है,
भले ही आज वे शख्सियत विभिन्न राजनीतिक पार्टियो का नेतृत्व कर रहे हो। इसलिए पार्टी नेतृत्व इन नए और जोशीले युवाओं का इस्तेमाल देश की बेहतरी के लिए बाखूबी करना जानती है और करेगी भी। मौके पर वरिष्ठ नेता चंडी चटर्जी, कृष्ण चौधरी, पवन सिंह, जितेश यादव, शत्रुधन झा, विनय शर्मा, मोoराजू,मोoमुस्तकिम आदि उपस्थित थे।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View