क्षत्रिय समाज ने वीर कुंवर सिंह जयंती को विजयोत्सव के रूप मनाया
सालानपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज के तत्वाधान में शनिवार सालानपुर ब्लॉक के रूपनारायणपुर नंदनिक हॉल में वीर कुंवर सिंह जयंती को विजयोत्सव के रूप में मनाया गया। बाराबनी विधायक सह आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय एवं चित्तरंजन के आरपीएफ आईजी वीरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से समारोह में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
तत्पश्चात वीर कुंवर सिंह के फोटो पर माल्यादान किया कर उन्हें याद किया गया। चित्तरंजन, मिहिजाम एवं रूपनारायण समेत क्षेत्र के सभी क्षत्रिय समाज के लोगों ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, संध्या हिंदुस्तान केबल्स के जय माता दी मंदिर में वीर कुंवर सिंह के जयंती के उपलक्ष्य में करीब 200 गरीब लोगों को खाना खिलाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भोला सिंह, कार्यक्रम का संचालन राजेश सिंह, अतिथि के रूप में धनबाद के उदय प्रताप सिंह, संजय सिंह, विमल सिंह, सुदेश सिंह, जनार्दन सिंह, पिंटू सिंह, गुड्डू सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग उपस्थित रहे।

Copyright protected
पश्चिम बंगाल की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View