हर ओर दिखी श्याम भक्तों की टोली
रानीगंज -शाम होते ही पूरा रानीगंज शहर जन्माष्टमी पर मेले में तब्दील हो गया. हर ओर श्याम भक्तों की टोली मंदिरों की ओर जाते दिख दिखे। परंपरागत तरीके से जन्माष्टमी पूजन कार्यक्रम एवं भगवान श्री कृष्ण के अवतार के स्वरूप श्री सत्यनारायण मंदिर में पंडित मुरारी जोशी एवं संपत्ति जोशी के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मनाई गई. भगवान के जन्म के परंपरा को निभाते हुए पंचतत्व ,पंतजल से जहाँ उनका वह अब स्नान कराया गया।
श्रृंगार कराई गई। शुरू हुआ भजन का दौर,मच गया शोर रे आया माखन चोर। उसी क्रम में रानीगंज के श्री श्री सीताराम जी मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में पंडित विजय मिश्रा के सानिध्य में पूजा-अर्चना का दौर शुरू हुआ. भजन गायक जय राम पांडे के सानिध्य में भव्य भजन का आयोजन हुआ। इस अवसर पर हजारों की संख्या में भक्तगण मध्य रात्रि का भजन कीर्तन का आनंद लेते रहे, इसी क्रम में वृंदावन गार्डन में भी भगवान श्री कृष्ण का जन्म अष्टमी कार्यक्रम मनाया गया।

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें
Quick View

