कोविड-19 प्रतिरोधी टीका, एक मार्च से सदर सहित तीन निजी अस्पतालों में उपलब्ध रहेगा टीका
धनबाद। सोमवार, एक मार्च 2021, से कोविड-19 प्रतिरोधी टीका सदर अस्पताल सहित तीन निजी अस्पतालों में उपलब्ध रहेगा।
इसकी जानकारी देते हुए उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने बताया कि 1 मार्च 2021 से 45 वर्ष से अधिक एवं 59 वर्षों से कम उम्र के बीमार व्यक्तियों के लिए तथा 60 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में निःशुल्क टीका लगाया जाएगा। जिम्स अस्पताल, पाटलिपुत्र नर्सिंग होम तथा एशियन द्वारकादास जलान सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में 250 रुपये का शुल्क देकर लोग टीकाकरण का लाभ उठा सकेंगे। टीकाकरण के लिए ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। इसके लिए 45 वर्ष से अधिक एवं 59 वर्षों से कम उम्र के बीमार व्यक्तियों को अपने साथ मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन तथा आधार कार्ड लेकर अस्पताल जाना पड़ेगा।
टीकाकरण की संपूर्ण प्रक्रिया सिविल सर्जन डॉ० गोपाल दास तथा जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ० विकास कुमार राणा की निगरानी में किया जाएगा।

Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View