दुर्गापुर तृणमूल कोर कमेटी एवं ब्लॉक कमेटी का गठन, कई नए चेहरे शामिल
दुर्गापुर -दुर्गापुर महकमा तृणमूल कोर कमेटी का चेयरमैन वी.शिवदासन दासू को बनाया गया है. इसके अलावा नई कोर कमेटी में उत्तम मुखर्जी, विधायक जितेंद्र तिवारी,विधायक आलोक मांझी, विधायक विश्वनाथ पड़ियाल, मेयर दिलीप अगस्ती, प्रभात चटर्जी, अमिताभ बनर्जी, पवित्र चटर्जी, मृगेंद्रनाथ पाल, अपूर्व मुखर्जी एवं कंचन मित्रा को शामिल किया गया है. दुर्गापुर महकमा तृणमूल कोर कमेटी का उपाध्यक्ष निखिल नायक, प्रमोद सरकार, अशोक मुखर्जी एवं कंचन मिश्रा को बनाया गया है. दुर्गापुर महकमा कोर कमेटी का जनरल सेक्रेटरी रुपेश यादव एवं शंकरलाल चटर्जी को बनाया गया है. दुर्गापुर तृणमूल कोर कमेटी का ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी आशीष केस, कंचन राय, देवाशीष आचार्य, जगबंधु मजूमदार, गोपीनाथ नाग एवं मधुसूदन घटक को बनाया गया है.

दुर्गापुर 1 नंबर तृणमूल ब्लॉक का अध्यक्ष सत्यजीत दे एवं उपाध्यक्ष राजीव घोष को बनाया गया है. दुर्गापुर 2 नंबर ब्लॉक का अध्यक्ष विप्लव विश्वास एवं उपाध्यक्ष लखन मंडल को बनाया गया है. दुर्गापुर 3 नंबर ब्लॉक का अध्यक्ष भीमसेन मंडल एवं उपाध्यक्ष सिपुल साहा तथा अरविंद नंदी को बनाया गया है. इसके अलावा कोर कमेटी में भीमसेन मंडल सुकुमार वर्धन, उल्लास बनर्जी, विधान चक्रवर्ती, उज्जयंत बनर्जी, सुदीप बनर्जी, अशोक दत्त, अतींद्र नाथ चटर्जी, मंटू बनर्जी, बीपड़ा पाल, सूरत चटर्जी को शामिल किया गया है. कृषि दर्शन दास ने बताया कि इस बार 2019 का चुनाव को देखते हुए कमेटी का गठन किया गया है. इसमें नए चेहरे को शामिल की गई है. इसके अलावा कुछ नए युवाओं को भी रखा गया है. जिन लोगों के नाम पर काफी शिकायत मिली है, उन सबको हटाया गया है.

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें
Copyright protected
झारखण्ड न्यूज़ की महत्वपूर्ण खबरें

Quick View